19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???-???? ??? ?? ????? ??? ????? ?? ?????

औने-पौने दाम पर किसान धान बेचने को मजबूरदलाही लैम्पस में धान क्रय केंद्र खोलने की मांगप्रतिनिधि, मसलियासरकार द्वारा मसलिया प्रखंड के 21 पंचायतों में लैम्पस तो खोल दिया गया है. लेकिन धान क्रय केंद्र नहीं खोले जाने से उन्हें धान को कम कीमत पर बेचना पड़ रहा है. जिससे किसानों को बड़ी समस्या हो रही […]

औने-पौने दाम पर किसान धान बेचने को मजबूरदलाही लैम्पस में धान क्रय केंद्र खोलने की मांगप्रतिनिधि, मसलियासरकार द्वारा मसलिया प्रखंड के 21 पंचायतों में लैम्पस तो खोल दिया गया है. लेकिन धान क्रय केंद्र नहीं खोले जाने से उन्हें धान को कम कीमत पर बेचना पड़ रहा है. जिससे किसानों को बड़ी समस्या हो रही है. विभिन्न पंचायतों में लैम्पस खोले जाने के बाद भी केवल प्रखंड के मकरमपुर व गम्हारिया लैम्पस में ही धान क्रय केंद्र खोलने की अनुमति दी गयी है. वहीं दलाही लैम्पस में धान क्रय केंद्र नहीं खोले जाने के कारण क्षेत्र के किसानों में काफी रोष है. इस क्षेत्र के किसान धान को ओने-पौने दामों में बेचने को विवश हैं. किसान अपनी कड़ी मेहनत से हजारों रुपये खर्च कर धान उपजाते हैं और उसे बेचने के बाद उन्हें उनका मेहनताना भी नहीं मिल पा रहा है. किसानों को उनका उचित दाम सरकार की उदासीनता के कारण नहीं मिल पा रहा है. इस क्षेत्र से धान जब विचौलियों के माध्यम से पश्चिम बंगाल चला जाता है. ऐसे में सरकार द्वारा मसलिया प्रखंड में सिर्फ दो लैम्पस पर धान क्रय केंद्र खोल कर केवल खानापूर्ति की गई है. क्षेत्र के किसान संजय कुमार मंडल, किरान सोरेन, सीताराम सोरेन,धरम मंडल, मलय कुमार साहा, गौतम कुमार साहा, निमाई चंद्र साहा, कान्हाई दास आदि ने बताया कि हर साल लैम्पस के माध्यम से लोन लेते हैं. उपजाये गये धान को उचित दामों पर बेचकर कर्ज समय पर चुकाने का लक्ष्य रखते हैं. लेकिन सरकार किसानों के हित में समय पर धान क्रय केंद्र नहीं खोलती है. जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान सहना पड़ रहा है. ‘लैम्पस में धान क्रय केंद्र खोलने के लिए विभाग को लिखा गया है. विभाग द्वारा लिखित अनुमति मिलने के बाद ही धान क्रय केंद्र खोल कर किसानों का धान लिया जा सकेगा.’निमाई सेन, शाखा प्रबंधक, दलाही लैम्पस ……………………………………………………फोटो20 डीएमके/मसलियाबंद पड़ा दलाही लैम्पस क ा धान क्रय केंद्र निमाई सेन,सहायक प्रबंधक दलाही लैम्पस.——————————————–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें