हादसा. टल गयी बड़ी दुर्घटना दुमका . सदर प्रखंड के मुख्य गेट के समीप मंगलवार को एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. प्रखंड कार्यालय में एसएफसी के गोदाम जाने के क्रम में एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और गेट के दाहिने चाय के दुकान में घुस गया. चालक ने किसी तरह गाड़ी को नियंत्रित कर लिया और दुर्घटना टल गई. हालांकि चाय दुकान बंद थी. चाय दुकान के बगल में शिव शंकर साह के पान दुकान हैं जो बाल-बाल बच गये. चालक शराब के नशे में धूत्त बताया जा रहा है. इसके बाद यहां से गाड़ी को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रक को निकाला गया. वहीं गाड़ी के मालिक भी मौके पर पहुंचकर बताया कि गैराज में गाड़ी के टायर बदलने के लिए चालक को बोला था. लेकिन चालक गैराज में जाने के बजाय प्रखंड कार्यालय पहुंच गया…………………………….चाहरदिवारी तोड़कर खाई में गिरा ट्रकदुमका . दुमका रामपुरहाट सड़क एनएच 114 ए पर मुफसिल थाना के दासरायडीह पेट्रोल पम्प में एक ट्रक चहारदीवारी को तोड़ते हुये खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना में चालक, खालासी और पैट्रोल पम्प के कर्मचारी बाल-बाल बच गये हैं. एलपी ट्रक बीआर-06 बीआर/5186 कोलकाता से नवादा जा रहा था और इसी क्रम में वह पेट्रोल डलाने के लिए पेट्रोल पंप पर रूका था, लेकिन बैक करने के दौरान दीवार चोड़ते हुए खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना में पैट्रोल पम्प की चहारदीवारी और लैंप पोस्ट क्षतिग्रस्त हो गयी है…………………………….जानलेवा साबित हो रहा है गड्ढादुमका . दुमका-सिउड़ी मुख्य मार्ग के चीताडीह गांव के पास सड़क पर बना एक गड्ढा जानलेवा साबित हो रहा है. मंगलवार को पश्चिम बंगाल मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र के गनपुर निवासी अमर मंडल शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गंदरकपुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आये थे. जो लौटने के क्रम में चीताडीह के पास बने गड्ढे में स्कूटी के साथ गिर पड़े जिससे उसके दाहिने पैर में गंभीर चोट आई है. बाद में परिजनों ने उसे ईलाज के लिए सिउड़ी अस्पताल ले गये. दूसरी घटना चीताडीह पुल से कुछ दुरी पर हुई. मसानजोर से दुमका आने के क्रम में दो महिला स्कुटी से गिर पड़ी जिसमें पीछे बैठी महिला के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे परिजनों ने ईलाज के लिए दुमका लाया है. ……………………………..
BREAKING NEWS
?????. ?? ??? ???? ????????
हादसा. टल गयी बड़ी दुर्घटना दुमका . सदर प्रखंड के मुख्य गेट के समीप मंगलवार को एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. प्रखंड कार्यालय में एसएफसी के गोदाम जाने के क्रम में एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और गेट के दाहिने चाय के दुकान में घुस गया. चालक ने किसी तरह गाड़ी को नियंत्रित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement