दुमका : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बांसकांदरी इलाके में एलआरपी के दौरान पुलिस जवानों एवं सुरक्षा बलों पर फायरिंग करने वाले दस्ते के बारे में जो जानकारी अब तक मिली है, उसके मुताबिक इस दस्ते में प्रवीण दा एवं सहदेव राय उर्फ ताला दा भी शामिल था.
बताया जा रहा है कि 15-17 नक्सलियों के इस दस्ते में कुछ महिला नक्सली भी शामिल थीं. रामलाल राय की गिरफ्तारी के बाद से प्रवील दा भाकपा माओवादी संगठन में मुख्य रूप से शिकारीपाड़ा और गोपीकांदर क्षेत्र के साथ-साथ पाकुड़ जिले से सटे इलाकों में तथा रामलाल का भाई सहदेव राय उर्फ ताला दा काठीकुंड व रामगढ़ इलाके में माओवादी गतिविधि में सक्रिय है.
बड़ी घटना को अंजाम देने व योजना बनाने के लिए दोनों साथ-साथ भी रहते हैं. इन दिनों कंचन यादव भी दुमका जिले में नक्सली गतिविधि में सक्रिय भूमिका निभा रहा है.