दुमका : वनांचल ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय द्वारा चतुर्थवर्गीय पदों पर हुई नियुक्ति में कथित अनियमितता को लेकर भाकपा–माले द्वारा समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया व वर्षो से बैंक में दैनिक वेतन भोगी के रुप में अपनी सेवा दे रहे युवाओं को बहाल नहीं किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया.
माले नेताओं ने जिले में पारा शिक्षकों के साथ–साथ समाहरणालय में बाहरी व्यक्तियों को बहाल किये जाने पर आक्रोश जताया गया.
धरना कार्यक्रम के माध्यम से राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया. ज्ञापन में नियुक्ति प्रक्रिया की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए इसे अविलंब रद्द कराने, बहाली में स्थानीयता की नीति को लागू कराने, रिक्त आधे पदों पर वर्षो से कार्यरत दैनिक कर्मियों को बहाल करने, बाहरी पारा शिक्षकों को चयनमुक्त करने, वनांचल ग्रामीण बैंक से पहाड़िया बेरोजगारों को भी चतुर्थवर्गीय पदों पर नियुक्ति दिये जाने की मांग की.
धरना कार्यक्रम में यह सभी थे उपस्थित
बाबूलाल राय की अध्यक्षता में आयोजित इस धरना कार्यक्रम में जिला कमेटी के सचिव रामचंद्र मांझी, विमल हांसदा, रामेश्वर सोरेन, विभीषण राउत, अवलियस सोरेन, पलटन हांसदा, प्रेम कुमार राणा, लुखीराम टुडू, हेमलाल सोरेन, भुंडा बास्की, हरदेव राय, लखीराम दास, कमलेश्वर राय, सेवास्टीन सोरेन, बिटिया मांझी आदि मौजूद थे.