दुमका में अलग-अलग हादसे में तीन की मौतपुलिस ने ट्रक के चालक व खलासी समेत वाहन को जब्त कर लिया हैआक्रोशितों ने मुआवजे की मांग को लेकर काठीकुंड-शिकारीपाड़ा मुख्य मार्ग को किया जाम प्रतिनिधि, काठीकुंड/शिकारीपाड़ा/मसलियाउपराजधानी का शनिवार हादसे के नाम रहा. दो अलग-अलग हादसे में तीन लोगों की जान चली गयी जबकि एक बुरी तरह घायल हो गये. वहीं आक्रोशितों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य मार्ग को भी बाधित कर दिया. जानकारी के मुताबिक पहली घटना में काठीकुंड-शिकारीपाड़ा मुख्य मार्ग पर दलदली गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों ने अपनी जान गवां दी. जिसमें एक बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरे ने मोहलपहाड़ी क्रिश्चयन हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक भिलाइकांदर निवासी बाइक सवार खेपा बेसरा व पोखरिया गांव के सामुएल मुर्मू दोनों अपने दोस्त मनोज सोरेन की मोटरसाइकिल से ससुराल मुडभंगा जा रहे थे. विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उनकी सीधी टक्कर हो गयी. जिससे मौके पर ही भिलाइकांदर के खेपा बेसरा की मौत हो गयी. जबकि सामुएल की मौत मोहलपहाड़ी क्रिश्चयन हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में हो गयी. वहीं मसलिया के रानीबहाल-दलाही मुख्य सड़क पर मोहनपुर स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया. टोंगरा थाना क्षेत्र के तरणी गांव का देविसल सोरेन एवं भरत पुजहर बाइक से मसलिया प्रखंड के दुधानी अपनी बेटी के घर आया था. शाम के करीब सात बजे घर लौटते समय मोहनपुर स्कूल के समीप नियंत्रण खोकर गढ्डे में गिर गया. जिससे पीछे सीट पर बैठे देविसल सोरेन की मौत घटनास्थल में ही हो गयी है. वहीं चालक भरत पुजहर भी बुरी तरह से घायल हो गये. इसकी सूचना टोंगरा थाना को मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर सड़क दुर्घटना में मारे गये देविसल सोरेन को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भेज दिया है. घायल भरत पुजहर का इलाज किया जा रहा है.काठीकुंड-शिकारीपाड़ा मुख्य मार्ग घंटों जामपहली घटना से आक्रोशित भीड़ ने काठीकुंड-शिकारीपाड़ा मुख्य मार्ग को कई घंटों के लिए जाम कर दिया. सूुचना पर घटनास्थल पहुंचे एएसआइ रामाश्रय सिंह ने जाम को हटाने का प्रयास किया, पर ग्रामीण तत्काल मुआवजे की मांग पर अड़े थे. जिसके बाद अंचल कार्यालय से सीआइ महेश प्रसाद गुप्ता मुआवजे के 10,000 रुपये देकर जाम हटवाया. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं शिकारीपाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक के चालक और खलासी को धर दबोचा है. चालक रंजित यादव और खलासी विनय कुमार गिरिडीह का रहने वाला है.———फ़ोटो14 डीएमके काठीकुंड1,2,3,4घटन्स्थल का नजारा, जाम करते लोग, जब्त ट्रक
BREAKING NEWS
????? ??? ???-??? ????? ??? ??? ?? ???
दुमका में अलग-अलग हादसे में तीन की मौतपुलिस ने ट्रक के चालक व खलासी समेत वाहन को जब्त कर लिया हैआक्रोशितों ने मुआवजे की मांग को लेकर काठीकुंड-शिकारीपाड़ा मुख्य मार्ग को किया जाम प्रतिनिधि, काठीकुंड/शिकारीपाड़ा/मसलियाउपराजधानी का शनिवार हादसे के नाम रहा. दो अलग-अलग हादसे में तीन लोगों की जान चली गयी जबकि एक बुरी तरह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement