24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ बाइक के साथ आठ गिरफ्तार

दुमका में बाइक चोर गिरोह का परदाफाश आसनसोल का राजकुमार है मास्टर माइंड दुमका : नगर थाना पुलिस ने इलाके में बाइक चोरी कर नाक में दम कर देने वाले गिरोह का उद्भेदन कर लिया है. इस गिरोह के सदस्यों व चोरी के वाहन की खरीद करने वाले कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया […]

दुमका में बाइक चोर गिरोह का परदाफाश
आसनसोल का राजकुमार है मास्टर माइंड
दुमका : नगर थाना पुलिस ने इलाके में बाइक चोरी कर नाक में दम कर देने वाले गिरोह का उद्भेदन कर लिया है. इस गिरोह के सदस्यों व चोरी के वाहन की खरीद करने वाले कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई दीपावली की रात से लेकर अगले दिन दोपहर तक चली थी. एसपी विपुल शुक्ला ने बताया कि इनमें से कुछ का आपराधिक इतिहास रहा है. पूछताछ में इन्होंने खुलासा किया है कि वे ‘मास्टर-की’ के सहारे आसानी से बाइक खोलकर ले जाते थे.
उनका निशाना ऐसे ही बाइक होते थे, जिनमें हैंडल लॉक, स्टैंड लॉक अथवा शॉकर लॉकलगा हुआ नहीं होता था. एसपी ने बताया कि इनके पास से छह मोबाइल भी बरामद किये गये हैं. नगर थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी श्री शुक्ला के अलावा डीएसपी पितांबर सिंह खेरवार, नगर थाना के थाना प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद चौधरी, एसआई मनोज कुमार गुप्ता, गिरोह को पकड़ने वाले एएसआइ मनोज कुमार मिश्र सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे.
राजकुमार व कुंदन का रहा है आपराधिक इतिहास : बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किये गये सभी आठ लड़के 19 से 24 साल के हैं. 20 साल का राजकुमार यादव उर्फ अंजन इस गिरोह का मास्टर माइंड बताया जा रहा है.
वह इस तरह के मामले में पहले भी जेल जा चुका है और हाल ही में जेल से बाहर आया था. राजकुमार आसनसोल का रहने वाला है. राजकुमार यादव पर कुल तीन मामले दर्ज हैं. तीनों ही मामले चोरी की घटनाओं से संबंधित है, जबकि कुंदन वैद्य जरमुंडी में हुए डकैती की एक वारदात का आरोपित है और जेल भी जा चुका है.
अक्तूबर-नवंबर माह में चोरी की गयी थी बाइक
इस गिरोह ने लगातार वाहनों की चोरी कर लोगों को परेशान कर रखा था. बरामद बाइक यज्ञ मैदान व अपर समाहर्ता कार्यालय परिसर से चोरी की गयी थी.
बरामद बाइक
टीवीएस मोटरसाइकिल जेएच 04 एफ 5268, कांड संख्या 250/15, दिनांक 04 अक्तूबर 2015
हीरो होंडा पैशन प्रो जेएच 04 ई 4426, कांड संख्या 264/15 दिनांक 24 अक्तूबर 2015
पैशन प्लस जेएच 04 सी 2424, कांड संख्या 274/15, दिनांक 03 नवंबर 2015
हीरो होंडा पैशन प्रो जेएच 04 एफ 7615 कांड संख्या 277/15, दिनांक 06 नवंबर 2015
हीरो होंडा ग्लैमर, जेएच 04डी 2979, कांड संख्या 282/15, दिनांक 03 नवंबर 2015
टीवीएस स्टार सिटी, जेएच 17 बी 9338, कांड संख्या 283/15, दिनांक 09 नवंबर 2015
बजाज प्लेटिना, जेएच 16 ए 3668, कांड संख्या 284/15, दिनांक 11 नवंबर 2015
एक अन्य बाईक भी बरामद, जिसका विवरण पुलिस जुटा रही है.
एसपी ने की अपील
जहां-तहां बाइक न लगायें. बाइक पार्किग करते वक्त कभी भी चाबी न छोेंड़े.
हैंडल लॉक, शॉकर लॉक और स्टैंड लॉक का इस्तेमाल कर एहतियात बरतें. वहींगैराज वाले भी ऐसे संदिग्ध वाहन की जानकारी पुलिस को दें, जिनका नंबर प्लेट और लुक बदलने को कहा जा रहा हो.
सभी लड़के 19 से 24 साल के
1. राजकुमार यादव (20), पिता विनोद यादव, आसनसोल
2. छोटेलाल उर्फ करण हरि (24), दुधानी हरिजनपाड़ा
3. आनंद कुमार (19), बाउरीपाड़ा, दुधानी
4. अनुज राम (19), भगवान नगर बाउरीपाड़ा
5. आशीष कुमार (20), विद्या सदन, बाउरीपाड़ा, दुधानी
6. पवन कुमार (19), चंद्रदेव यादव, बाउरीपाड़ा, दुधानी
7. संजय यादव उर्फ गुजर(21), पिता नंदलाल यादव, गोशाला रोड, शास्त्रीनगर
8. कुंदन वैद्य (20), पिता रुपचंद वैद्य, भगवान नगर, बाउरीपाड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें