35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो की हालत गंभीर, सड़क जाम

दुर्घटना : दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क के सिमानीजोर में हाइवा व ट्रक की टक्कर शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर सिमानीजोर गांव के पास गुरुवार को एक हाइवा और एक ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें खलासी समेत दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी […]

दुर्घटना : दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क के सिमानीजोर में हाइवा व ट्रक की टक्कर
शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर सिमानीजोर गांव के पास गुरुवार को एक हाइवा और एक ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें खलासी समेत दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक सड़क पर पलट गया और हाइवा के केबिन में एक व्यक्ति फंस गया. जो छैलापाथर का रहने वाला शमाउन अंसारी बताया जाता है.
इस घटना के बाद सुबह 9 बजे मुख्य सड़क जाम हो गया. हादसे और सड़क जाम की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंपी तथा घायल खलासी पालोजोरी निवासी दिनेश दास को ग्रामीणों की मदद से मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल मे भर्ती कराया. वहीं हाइवा के केबिन में फंसे शमाउन अंसारी को काफी मशक्कत के बाद गैस कटर व जेसीबी की मदद से निकाला गया और मोहुलपाहाड़ी मसीही अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार सरसडंगाल की ओर से चिप्स लदा ट्रक (जेएच 05 एक्स. 9116) तथा दुमका की ओर से आ रहे खाली हाइवा (जेएच 04 एच 8382) दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर का कारण दोनों वाहनों की तेज गति में होना बताया जा रहा है.
दोनों ही वाहनें तेज गति में होने की वजह से अचानक सामने आते ही असंतुलित होकर सिमानीजोर गांव के पास एक दूसरे को से टक्करा गये. घटना के बाद से ही जाम रही सड़क पर आवागमन करीब 1 बजे ट्रक को व चिप्स को साइड करने के बाद चालू हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें