27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?? ???? ?? ????? ????? ?????? ??????? ??

साधकों ने माता के समक्ष मंत्र सिद्धि प्राप्त की प्रतिनिधि, बासुकिनाथकार्तिक मास के अमावस्या तिथि दीपावली पर्व पर भक्तों ने बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में घी के दिये जलाये. मंदिर प्रांगण स्थित काली मंदिर में माता के समक्ष महिलाओं ने भक्ति गीत गाये. घी के दिये के पवित्र लौ के बीच माता के भक्ति गीत […]

साधकों ने माता के समक्ष मंत्र सिद्धि प्राप्त की प्रतिनिधि, बासुकिनाथकार्तिक मास के अमावस्या तिथि दीपावली पर्व पर भक्तों ने बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में घी के दिये जलाये. मंदिर प्रांगण स्थित काली मंदिर में माता के समक्ष महिलाओं ने भक्ति गीत गाये. घी के दिये के पवित्र लौ के बीच माता के भक्ति गीत से मंदिर प्रांगण गुंजायमान रहा. मंदिर को केले के पेड़ व फूलों से सजाया गया था. माता के भक्तों ने मां काली के समक्ष रात्रि जागरण कर घी के दिये जलाये. माता के समक्ष बकरे की बलि प्रदान की गयी. भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं अमावस्या तिथि व काली पूजा को सिद्धि रात्रि के रूप में जाना जाता है. दर्जनों साधकों ने माता के समक्ष मंत्र की सिद्धि प्राप्ति की. मंदिर के पूर्वी किनारे तारा मंदिर में भव्य काली पूजा का आयोजन हुआ. तारा मंदिर को साधकों की सिद्धि स्थल के रूप में भी जाना जाता है. लठियाजोर स्थित श्मशान काली की पूजा तांत्रिक विधि से की गयी. भक्तों की भीड़ यहां लगी रही.—————————-फोटो-12 बासुकिनाथ-02————————बासुकिनाथ मंदिर में भक्तों की भीड—————————-नवाडीह में विराट काली की पूजा धूमधाम से हुई—————————-बासुकिनाथ. प्रखंड क्षेत्र में माता काली की पूजा धूमधाम से की गयी. नवाडीह स्थित विराट काली पूजा समिति के व्यवस्थापक डी एन लाल ने बताया कि को मंदिर के समक्ष विशाल मेले का आयोजन होगा. जिसमें आसपास के दर्जनों गांव व मुहल्लों से काफी संख्या में महिला पुरूष भाग लेते रहे हैं. हंडवा राजा के समय से ही नवाडीह में भव्य पूजा के साथ-साथ मेले का आयोजन होते रहा है. विराट काली के समक्ष ढोल-ढाक के बीच सैकड़ों बकरे की बलि प्रदान की गयी. डी एन लाल, सुबोध कुमार सिन्हा, हरेंद्र कुमार प्रसाद, बबलु प्रसाद सहित अन्य पूजा -व्यवस्था में लगे रहे.—————————- अगले बर्ष फिर आना मां——————— बासुकिनाथ. जरमुंडी प्रखंड के सहारा व तालझारी बाजार में माता काली की पूजा धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में विशाल मेले का आयोजन हुआ. जिसमें हजारों लोगों की भीड़ जूटी. सैकड़ों छोटी-बड़ी दुकानें लगी. मेले में बच्चों ने खुब गुब्बारे व खिलौने खरीद कर मेले का आनंद उठाया. महिलाओं ने नम आंखों से माता काली की प्रतिमा को विदाई दी. सुहागिनों ने एक दूसरे को सिंदुर पहना कर माता का आर्शीवाद प्राप्त किया. —————————-फोटो 12 बासुकिनाथ-03———————-माता काली की भव्य प्रतिमा———————–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें