31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?????? ?? ?????? ?? ???? ?????? ?? ???? ?????/ ???

गहराते जलसंकट का मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने लिया जायजा/ कहा समय से पहले योजना के विकल्प पर होगी कवायद सीएम रघुवर दास को मामले से करायेंगी अवगतसंवाददाता, दुमकासमाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने मंगलवार को शहरी जलापूर्ति योजना को लेकर गहराते संकट का जायजा लेने तथा वैकल्पिक उपायों की जानकारी लेने बास्कीचक पहुंची. […]

गहराते जलसंकट का मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने लिया जायजा/ कहा समय से पहले योजना के विकल्प पर होगी कवायद सीएम रघुवर दास को मामले से करायेंगी अवगतसंवाददाता, दुमकासमाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने मंगलवार को शहरी जलापूर्ति योजना को लेकर गहराते संकट का जायजा लेने तथा वैकल्पिक उपायों की जानकारी लेने बास्कीचक पहुंची. उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली थी कि मयुराक्षी नदी का जलस्तर तेजी से गिर रहा है. वास्तव में स्थिति भयावह है. समय रहते हमें सारी वैकल्पिक व्यवस्था पर ध्यान देना होगा, नहीं तो आने वाले समय में जलसंकट गंभीर रुप ले सकता है. उन्होंने बताया कि इस मामले में वे विभाग के पदाधिकारियों से दूसरे विकल्पों की जानकारी लेंगी तथा रांची पहुंचते ही सीएम रघुवर दास से मिलकर उन्हें अवगत करायेंगी. उन्होंने बताया कि सरकार इस समस्या को लेकर तत्परता से ठोस कदम उठायेगी.लखीकुंडी में बेकार बहते जल का भी होगा उपयोगडॉ लोइस मरांडी ने लखीकुंडी में चार आर्टिजन वेल से हर दिन लाखों लीटर पानी बहकर बेकार हो जाने के मामले में कहा कि इस दिशा में भी वे प्रयासरत हैं. उम्मीद है कि आनेवाले दिनों में इस पानी का बेहतर उपयोग होगा. इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार साह, मो सारिक आदि मौजूद थे……………..झूल रहे तार, बतायी समस्यायेंबास्कीचक में ग्रामीणों ने बीच गांव से बेहद कम उंचाई से बिजली के हाइटेंशन तारों के गुजरने की शिकायत की. लोगों ने बताया कि विभाग को वे लोग कई बार सूचित कर चुके हैं. पर पोल नहीं लगवाये जा रहे हैं. लंबी दूरी पर पोल रहने की वजह से 8-9 फीट की उंचाई पर तार लटक रहे हैं. बता दें कि इस गांव में अधिकांश आबादी सब्जी उत्पादन में लगी हुई है. ……………किसी ने पेंशन, तो किसी ने कहा दिलायें एलपीजीइस क्रम में मंत्री जब बास्कीचक-बागमारा में ग्रामीणों से मिली तो किसी ने उन्हें वृद्धा व विधवा पेंशन दिलाने की गुहार लगायी, तो किसी ने बीपीएल परिवार के तहत मिलने वाला एलपीजी कनेक्शन दिलवाने का अनुरोध किया. इस मामले में एलक्ष्ओ के खिलाफ भी कई लोगों ने शिकायत की…………….फोटो10 दुमका 10/11/12/13……………बास्कीचक में गिरते जलस्तर को देखती मंत्री डॉ लोईस मरांडी/ सब्जी उत्पादकों से जानकारी लेती तथा ग्रामीण महिलाओं से बातचीत करती मंत्री………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें