28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?? ??? ???? ?? ????? ????? ?? ???????

धनतेरस पर हुआ लगभग दस करोड़ रुपये का कारोबार संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में धनतरेस के अवसर पर नौ से दस करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. इस अवसर पर जहां सैंकड़ो दुपहिया-चौपहिया एवं व्यवसायिक वाहन की बिक्री हुई, वहीं लगभग 3 करोड़ रुपये के स्वर्णाभूषण बिके. वर्त्तन एवं इलेक्ट्रानिक्स सामान की खरीददारी को लेकर भी लोगों […]

धनतेरस पर हुआ लगभग दस करोड़ रुपये का कारोबार संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में धनतरेस के अवसर पर नौ से दस करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. इस अवसर पर जहां सैंकड़ो दुपहिया-चौपहिया एवं व्यवसायिक वाहन की बिक्री हुई, वहीं लगभग 3 करोड़ रुपये के स्वर्णाभूषण बिके. वर्त्तन एवं इलेक्ट्रानिक्स सामान की खरीददारी को लेकर भी लोगों में खूब उत्साह देखने को मिला. दोपहर बाद से ही बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी थी. भीड़ की वजह से जगह-जगह ट्रैफिक की समस्या पैदा हो गयी थी. हालांकि विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात भी किये गये थे और वाहनों की बाजार क्षेत्र में प्रवेश पर रोक भी लगाया गया थ, बावजूद समस्या बरकरार रही. देर रात तक खरीददारी का सिलसिला चलता रहा. इस दौरान सबसे अधिक भीड़-भाड़ वर्त्तन के दुकानों में दिखी. पीतल के साथ-साथ लोगों ने स्टील के वर्त्तन, नन स्टिक कुकवेयर, एलसीडी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, लैपटॉप, मोबाइल आदि की भी खूब खरीददारी की. चांदी के सिक्के और सोने की गिन्नियों की भी खूब मांग रही. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस कर्मी चौक-चौराहों में सतर्क दिखे……………..फोटो9 दुमका 13/14/15/16/17……………कई बाइकों की निकाल दी हवादुमका: मेन रोड सहित शहर के विभिन्न भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पुलिस को ट्रैफिक नियंत्रण के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी. कई जगहों पर तो पुलिस को अस्त व्यस्त पार्किग देख कई बाइक के पहियों से हवा तक निकाल देनी पड़ी…………….बैरियर को किया क्षतिग्रस्तदुमका: दुधानी स्थित टॉवर चौक के पास लगवाये गये बैरियर को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस बैरियर के टूट जाने तथा बीच सड़क पर इसके लटके रहने से परेशानी हो रही थी. मामले में नगर थाना पुलिस ने नगर पर्षद कार्यालय पहुंचकर इसकी जानकारी दी…………….बाइक की डिक्की से 35 हजार किया गायबदुमका: रानीश्वर तकीपुर के सुरेश किस्कू नाम के शख्स की मोटरसाईकिल की डिक्की से अज्ञात अपराधियों ने शहर में नगर थाना से चंद फर्लाग की दूरी पर लगभग 35 हजार रुपये की चोरी कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक सुरेश किस्कू व उनका परिवार सोमवार को बाजार आया था. इस घटना की जानकारी मिलने पर काफी भीड़ जुट गयी. पुलिस भी पहुंची, लेकिन अपराधियों का सुराग नहीं मिला………..फोटो 9 दुमका 08/09

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें