28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ???? ????? ?? ???? ??? ?? ?? ???????? ????

ओके :: हाथी भगाने के लिये फंड की की व्यवस्था नहींझूंड से बिछड़ा हाथी वन विभाग के लिये बना परेशानी का सबबजेब से पैसा खर्च कर भगानेवाली टीम को भेज रहे अधिकारीशाम होते ही काम छोड़ घरों में दुबक जाते हैं ग्रामीणप्रतिनिध, कुंडहित : झुंड से बिछड़े एक हाथी ने क्षेत्र में जान व माल […]

ओके :: हाथी भगाने के लिये फंड की की व्यवस्था नहींझूंड से बिछड़ा हाथी वन विभाग के लिये बना परेशानी का सबबजेब से पैसा खर्च कर भगानेवाली टीम को भेज रहे अधिकारीशाम होते ही काम छोड़ घरों में दुबक जाते हैं ग्रामीणप्रतिनिध, कुंडहित : झुंड से बिछड़े एक हाथी ने क्षेत्र में जान व माल की क्षति तो पहुंचायी ही साथ ही वन विभाग के लिये परेशानी की सबब बना हुआ है. विभाग में कभी दो तो कभी पांच गांव के ग्रामीण आकर हाथी से किये गये क्षति की शिकायत कर पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार भी करते हैं. वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सुखनंदन कुमार ने कहा कि हाथी भगाने के लिए विभाग में फंड की व्यवस्था नहीं है. जेब से हाथी भगाने वाली टीम को पैसे दे रहे हैं. कहा कि एक दिन में टीम पांच हजार रूपया लेती है. लगातार हाथी के पीछे टीम जा रही है. हाथी ने नाक में दम कर रख दिया है. हाथी ने 03 नवंबर को बाबूपुर के एक वृद्ध को बूरी तरह कूचलकर मार डाला था. विरोध में ग्रामीणों ने बाबुपुर में सड़क जाम कर रेंजर एवं डीएफओ को पीटा था. तब से ग्रामीण एवं पदाधिकारी भी रात जगा कर रहे हैं. . शाम होते ही बाबुपुर, कमलिया, देवली, पाथरचुड़, भेलाडीहा, बेड़ा, बांसबोनी, तिलाबाद, अमलादही, सोनाचुड़ा, बाजरापाड़ा के लोग अपने घर में दुबक जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें