ओके… तीरंदाजी में बसंती व प्रेम प्रथम -जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित -उपविकास आयुक्त ने किया प्रतियोगिता का उदघाटनप्रतिनिधि, दुमका गिरि वनवासी कल्याण परिषद द्वारा रविवार को एक दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन तीरंदाजी मैदान में की गई. प्रतियोगिता का उदघाटन उप विकास आयुक्त चित्तरंजन कुमार ने किया. इस अवसर पर तीरंदाजी तथा 100 से 5000 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. मौके संगठन मंत्री रामजी पाल, विपिन बिहारी, अमर गुप्ता, मनोहर, डा राजकिशोर हांसदा, सुनील मिश्र, अंजन कुमार दूबे, राजीव मिश्र, विजय टुडू, संदीप रक्षित, रामपद पंडा, बंदी ऊरांव, बुधन हेंब्रम, रानी सोरेन, मनीषा मुमरू, धानु हेंब्रम, संजीव सिंघानियां आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन समिति के अध्यक्ष प्रो परमानंद सिंह ने किया. रविवार को प्रतियोगिता का समापन किया गया. मुख्य अतिथि प्रति कुलपति डाॅ सत्य नारायण मुंडा ने खिलाड़ियों को ऐसे आयोजन में हिस्सा लेने और धैये के साथ खेलने की सलाह दी. जिला तीरंदाजी संघ के सचिव ई केएन सिंह व कर्नल जेसी भगत ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर छोटु मुरमू, डाॅ विनय कुमार सिंह आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन अमर गुप्ता ने जबकि संचालन संगठन मंत्री रामजीत पाल ने किया. तीरंदाजी में अंडर 14 के बालिका वर्ग में बसंती सोरेन ने प्रथम, एलबीना सोरेन ने द्वितीय एवं मंजु सोरेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. जबकि बालक वर्ग के प्रेम सोरेन ने प्रथम, सोम हांसदा ने द्वितीय एवं मुकेश मुरमू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. वहीं अंडर 14-17 वर्ग में निरोज सोरेन ने प्रथम, माईकेन हांसदा ने द्वितीय एवं अनुज टुडू ने तृतीय तथा अंडर 17-30 वर्ग में देवीधन टुडू ने प्रथम, विकलीश टुडू ने द्वितीय एवं कनेलीफ मुरमू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. ………………..फोटो 08 दुमका 21 व 22 मंचासीन अतिथि व प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे खिलाड़ी
BREAKING NEWS
???… ???????? ??? ????? ? ????? ?????
ओके… तीरंदाजी में बसंती व प्रेम प्रथम -जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित -उपविकास आयुक्त ने किया प्रतियोगिता का उदघाटनप्रतिनिधि, दुमका गिरि वनवासी कल्याण परिषद द्वारा रविवार को एक दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन तीरंदाजी मैदान में की गई. प्रतियोगिता का उदघाटन उप विकास आयुक्त चित्तरंजन कुमार ने किया. इस अवसर पर तीरंदाजी तथा 100 से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement