22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ???? ???? ????? ??? ???? ?? ?????

दुधानी बड़ा बांध तालाब में फैली है गंदगी दुमका. दुधानी बड़ा बांध तालाब में समस्याआें का अंबार लगा हुआ है. यहां की घाट कच्ची है और तालाब परिसर में कूड़ा-करकट फैला हुआ है. ऐसे में छठ करने वाले स्थानीय लोगों के पास गंदगी में ही छठ करने के सिवा कोई चारा नहीं है. इस कारण […]

दुधानी बड़ा बांध तालाब में फैली है गंदगी दुमका. दुधानी बड़ा बांध तालाब में समस्याआें का अंबार लगा हुआ है. यहां की घाट कच्ची है और तालाब परिसर में कूड़ा-करकट फैला हुआ है. ऐसे में छठ करने वाले स्थानीय लोगों के पास गंदगी में ही छठ करने के सिवा कोई चारा नहीं है. इस कारण लोग चितिंत है. छठ शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी है लेकिन धाट की स्थिति जस की तस बनी हुई है. इस तालाब में महुआ डंगाल, दुधानी, गोशाला रोड, केवट पाड़ा से भारी संख्या में श्रद्धालु व्रत करने आते हैं. आसपास कोई अन्य विकल्प न होने के कारण लोग इसी तालाब में छठ करने को मजबूर हैं.कहते हैं ग्रामीण घाट की सफाई तय समय में करा ली जायेगी. जहां तक घाट के पक्कीकरण की बात है इस बारे में हमने कई बार संबंधित विभाग को अवगत कराया है. श्रद्वालुओं की सुविधा का ख्याल रखा जायेगा-भागवत राउत, छठ समिति के अध्यक्षतालाब में कूड़ा-करकट भर गया है. मूर्तियों के विसर्जन तालाब में होने के कारण इसकी स्थिति खराब हुई है. लेकिन सफाई की ओर जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ध्यान नहीं देने से हालात और बिगड़ गये हैं- भारती देवीइतने बड़े तालाब की सफाई अकेले कर पाना संभव नहीं है. इसके लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. लेकिन यहां इसका अभाव दिखता है. -बिट्टू कुमारआसपास तालाब के अभाव होने के कारण यहां के लोग व्रत करने आते हैं. सफाई के साथ-साथ रोशनी का प्रबंध भी जरूरी है.-कमला यादव………..6 दुमका 03

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें