रानीश्वर : नामांकन के अंतिम दिन हुए 479 नामांकन रानीश्वर. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन गुरूवार को मुखिया पद के लिए 119 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया है. जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए 360 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. मुखिया पद में नामांकन दाखिल कराने वालों में 63 महिला व 56 पुरूष प्रत्याशी शामिल हैं़ वार्ड सदस्य के लिए बिलकांदी पंचायत के वार्ड नंबर 3, दक्षिणजोल पंचायत के वार्ड नंबर 6 व 8 तथा हरिपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में एक भी नामांकन नहीं हुआ है. चारों वार्ड एससी के लिए आरक्षित किये गये हैं़ मुखिया के लिए कुमिरदहा व गोबिंदपुर पंचायत में 2-2, सुखजोड़ा व पाटजोड़ में 3-3, तालडंगाल व रंगालिया के लिए 4-4, पाथरा व हरिपुर के लिए 5-5, सादीपुर के लिए 6, आसनबनी व वृंदावनी के लिए 7-7, दक्षिणजोल के लिए 8, बिलकांदी के लिए 9, बांसकुली के लिए 11, मोहुलबोना पंचायत के लिए 12, सालतोला के लिए 14 तथा धानभाषा पंचायत के लिए 17 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है.—————————–मसलिया में 124 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन परचामसलिया/ दलाही: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन में अंतिम दिन गुरूवार को कुल 124 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. जिसमें मुखिया पद के लिए 26 व वार्ड सदस्य के लिए 98 प्रत्याशियों ने नोमिनेशन दाखिल कि या है. जबकि अब तक कुल 689 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. जिसमें मुखिया पद के लिए 182 तथा वार्ड सदस्य पद के लिए 501 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. मुखिया के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ संजय कुमार बाखला ने बताया कि आमगाछी पंचायत से 07, कुसुमघाटा से 09, हथियापाथर से 06, बेलियाजोर से 21, दलाही से 13, बड़ाडुमरिया से 07, नयाडीह से 05, कुजंबोना से 11, खुटोजोरी से 06, सांपचाला से 04, गुमरों से 11, मसानजोर से 09, रानीघाघर से 07, धोवना हरिनबहाल से 08, गोलबंधा से 04, हाड़ोरायडीह से 09, कठालिया से 13, कोलारकोंदा से 05, रांगा से 09, वास्कीडीह से 06, सुग्गापहाड़ी से 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 279 महिला तथा 222 पुरूषों ने नामांकन परचा दाखिल किया है. ……………………रानीश्वर में दो पूराने मुखियाओं ने किया नामांकनरानीश्वर : पंचायत चुनाव लड़ने के लिए एक बार फिर प्रखंड के दो पुराने मुखियाओं ने नामांकन किया है़ ये दोनों मुखिया 1978 के पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर लंबे समय तक सत्ता पर राज किया है़ वृंदावनी पंचायत से पूर्व मुखिया नंदलाल मरांडी व धानभाषा पंचायत से राजा मरांडी ने नामांकन किया है़ पिछले बार के पंचायत चुनाव में दोनों पंचायत महिला के लिए आरक्षित किये गये थे. नंदलाल मरांडी 1978 में तरणी पंचायत से मुखिया का चुनाव जीते थ़े बाद में तरणी पंचायत को वृंदावनी पंचायत के साथ विलय कर दिया गया है़ वृंदावनी पंचायत से एक सेवा निवृत्त शिक्षिका रजोनी हेंब्रम ने भी चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया है़ वृंदावनी पंचायत में वर्त्तमान मुखिया वेनी कप्पा हेंब्रम भी सेवा निवृत्त शिक्षिका ही है़ंरानीश्वर में नामांकन के लिए जुटी भीड़रानीश्वर: दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन रानीश्वर में बड़ी संख्या में भीड़ जुटी थी. इसमें सबसे ज्यादा संख्या वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की थी. गुरूवार को अंतिम समय तक नामांकन करने के लिए लोगों को भाग दौड़ करते देखा गया़ कई लोग मुखिया व वार्ड के लिए नामांकन करने पहुंचे और इसके बाद आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाने की स्थिति में नामांकन कराने से वंचित रह गय़े…………….शिकारीपाड़ा में 127 और रामगढ़ में 160 निर्विरोध वार्ड प्रत्याशियों को दिया जाएगा प्रमाणपत्रशिकारीपाड़ा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे नामांकन दाखिल करने वाले मान्य प्रत्याशियों के बीच गुरुवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. इसमें प्रखंड के 22 पंचायत के मुखिया के 152 प्रत्याशियो को चुनाव चिन्ह दिया गया है. वार्ड सदस्य के निवार्ची पदाधिकारी सह बीडीओ अमित बेसरा ने बताया कि शुक्रवार को निर्विरोध रहे 127 वार्ड के प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा. साथ ही चुनाव मे भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियो की एक बैठक प्रखंड में प्रेक्षक की उपस्थिति मे आयोजित की गई है. जिसमें प्रत्याशियो को अचार संहिता के अनुपालन से संबंधित नियम, दैनिक व्यय के लेखा संधारण आदि की जानकारी दी जाएगी. इधर रामगढ़ में 160 वार्ड प्रत्याशियों को निर्विरोध प्रमाण पत्र दिया जायेगा. प्रमाण पत्र बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राजकिशोर प्रसाद के हाथों दी जायेगी. …………….मसलिया में नामांकन पत्रों की संवीक्षा आज से दलाही : मसलिया प्रखण्ड के ग्राम पंचायत सदस्य एवं मुखिया पद के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा शुक्रवार से होगी. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 6 नवम्बर को पंचायत खुटोजोरी , बड़ाडुमरिया, बास्कीडीह, मसानजोर, गुमरों ,कुंजबोना तथा नयाडीह, 7 नवम्बर को गोलबंधा , धोवना हरिनबहाल, रानीघाघर , सांपचाला, सुग्गापहाड़ी, रांगा तथा हाड़ोरायडीह, 9 नवम्बर को पंचायत कठालिया, कोलारकोन्दा, आमगाछी, दलाही, बेलियाजोर, कुसुमघाटा तथा हथियापाथर के नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी. ………………….प्रेरक पद से त्यागपत्र देकर चुनाव लडेंगी मंजु हांसदामसलिया : लोक शिक्षा केंद्र सुग्गापहाड़ी क ी साक्षरता प्रेरक मंजु हांसदा अपने पद से त्यागपत्र देकर पंचायत चुनाव में भाग्य आजमा रही है. प्रेरक मंजु हांसदा इस चुनाव में मुखिया के पद की प्रत्याशी है. वह वर्ष 2010 से लोक शिक्षा केंद्र सुग्गापहाडी के प्रेरक के पद पर थी. प्रेरक पद से 5 नवंबर को अपना त्यागपत्र प्रखंड साक्षरता समिति मसलिया के अध्यक्ष सह बीडीओ को दे दिया है. इस बार पंचायत चुनाव में श्रीमति हांसदा सुग्गापहाडी पंचायत से मुखिया के पद पर चुनाव लड़ रही है. वहीं प्रखंड के बडाडुमरिया पंचायत के प्रेरक एमेली सोरेन ने भी 3 नवंबर को अपने पद से त्यागपत्र देकर मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. फोटो5 मसलिया 3 व 4पंचायत चुनाव में नामांकन करती मुखिया प्रत्याशी———————————————– सरैयाहाट में 280 प्रत्याशियों ने कटाया नाजिर रसिदसरैयाहाट: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी होते ही नामांकन कराने को लेकर प्रत्याशियों की भींड़ जुटने लगी है. गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में नामांकन के लिए नाजिर रसीद कटवाने को लेकर काफी संख्या में प्रत्याशियों की भींड़ जुटी थी. जिसमें पहले दिन मुखिया के लिए 77 और वार्ड सदस्य के लिए 203 प्रत्याशियों ने नाजिर रसिद कटवाया. जामा में 276 प्रत्याशियों ने कटाया नाजिर रसिदजामा: इधर जामा में भी तीसरे चरण के नामांकन के लिए बड़ी संख्या में प्रत्याशियों की भीड़ जुटी थी. पहले दिन कुल 276 प्रत्याशियों ने नामांकन के लिए नाजिर रसिद कटवाया है. इसमें मुखिया पद के लिए 98 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 178 प्रत्याशी शामिल हैं. ——————फोटो 05 सरैयाहाट 03नाजिर रसिद कटवाने के लिए कतारबद्ध लोग.—————रामगढ़ में 522 प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्हरामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुखिया और वार्ड सदस्य पद के 522 प्रत्याशियों के बीच गुरूवार को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया. चुनाव चिन्ह लेने के लिए बड़ी संख्या में प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. अंचल कार्यालय में सीओ सह आरओ सुनील कुमार ने चुनावी मैदान में खड़े 165 मुखिया तथा बीडीओ सह आरओ राजकिशोर प्रसाद ने 27 पंचायतों के कुल 377 वार्ड प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह वितरण किया. ………………….फोटो 05 रामगढ़ 1चुनाव चिन्ह वितरण करते आरओ………………..रामगढ़ में सीओ आज करेंगे बैठक रामगढ़: सीओ सह आरओ सुनील कुमार शुक्रवार को सभी मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशियों के साथ बैठक करेंगे. जिसमें सभी प्रत्याशियों को श्री कुमार द्वारा आदर्श आचार संहिता की विस्तृत जानकारी दी जायेगी. ताकि किसी भी हालत में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो. ……………….दिखने लगा चुनावी घमासानरामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के नामांकन तथा संवीक्षा और चुनाव चिन्ह के आवंटन के साथ ही प्रखंड क्षेत्र में चुनावी घमासान दिखने लगा है. इस चुनाव में विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने अब डोर टू डोर भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है. ……………छापेमारी के दौरान एक जुआरी गिरफ्तार गोपीकांदर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गोपीकांदर थाना पुलिस द्वारा की जा रहे छापेमारी में एक जुआरी को गिरफ्तार किया गया है. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा हर दिन एलआरपी व सघन वाहन चेकिंग की जा रही है. थाना प्रभारी प्रमोद रंजन के नेतृत्व में चली इस छापेमारी के दौरान जब गुरूवार को एक जुआ के अड्डे पर छापेमारी की तो वहां से जुआरी और दो बाईक को जब्त किया गया. जबकि शेष वहां से भाग निकले. पुलिस की गिरफ्त में आये जुआरी का नाम व पते की जानकारी नहीं मिल पाई है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी. ………………..
BREAKING NEWS
???????? : ??????? ?? ????? ??? ??? 479 ???????
रानीश्वर : नामांकन के अंतिम दिन हुए 479 नामांकन रानीश्वर. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन गुरूवार को मुखिया पद के लिए 119 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया है. जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए 360 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. मुखिया पद में नामांकन दाखिल कराने वालों में 63 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement