दलाही : मसलिया थाना क्षेत्र के घासीमारनी गांव के बुधराय सोरेन ने अपने जमीन पर लगे धान फसल को जबरन काटकर ले जाने का मामला दर्ज कराया है. बुधराय ने मसलिया थाना में गांव के ही कालीचरण मरांडी, बढ़कु मरांडी, नुनुश्वर मरांडी, मंजों मरांडी, विभीषण मरांडी, सोनामुनी सोरेन, श्वेतावाली हांसदा, रनिका सोरेन, अनिता सोरेन, सोनामुनी हांसदा, बाबुधन हांसदा एवं बाबुजन मुमरू सहित 140 अज्ञात पुरूष एवं महिला पर मामला दर्ज कराया है.
मसलिया थाना पुलिस ने बुधराय सोरेन के बायान पर भादवि की धारा 143, 144, 149, 150, 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार विवादित जमीन जिसका जमाबंदी नंबर 26, 27 और प्लॉट नंबर 1830, 2082 है. उसमें ढाई बीघा जमीन पर लगे धान के फसल को नामजद सहीत 140 अज्ञात लोगों ने नजायज मजमा बनाकर काटकर ले गया़ उक्त जमीन सर्वे खतियान में स्वर्गीय लुटु सोरेन के नाम से दर्ज है़
इस जमीन पर पहले से दफा 144 लागू है़ इसके अलावा एक बीघा दो कट्ठा जमीन जिसका जमरबंदी नंबर 16/1 का भी लगा धान फसल को काटकर ले गया है़