19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?????/ ????? ??? ??? ???? ?? 18 ??????????? ?? ??????? ?????/ ?????? ?? 14, ????????-??????????? ?? 2-2

पंचायत चुनाव/ प्रथम चरण में पंसस के 18 अभ्यर्थियों के नामांकन खारिज/ रामगढ़ से 14, काठीकुंड-शिकारीपाड़ा से 2-2 संवाददाता, दुमकापहले चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के तहत चार में से तीन प्रखंडों के 18 पंचायत समिति सदस्य पद के अभ्यर्थियों के नामांकन को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुधीर कुमार ने खारिज कर दिया है. […]

पंचायत चुनाव/ प्रथम चरण में पंसस के 18 अभ्यर्थियों के नामांकन खारिज/ रामगढ़ से 14, काठीकुंड-शिकारीपाड़ा से 2-2 संवाददाता, दुमकापहले चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के तहत चार में से तीन प्रखंडों के 18 पंचायत समिति सदस्य पद के अभ्यर्थियों के नामांकन को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुधीर कुमार ने खारिज कर दिया है. 14 अभ्यर्थी केवल रामगढ़ प्रखंड से ही हैं. शिकारीपाड़ा और काठीकुंड के दो-दो पंसस अभ्यर्थियों के नामांकन को खारिज कर दिया गया है. निर्वाची पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने या गलत क्रमांक होने के आधार पर रामगढ़ प्रखण्ड के 24 नंबर सीट से महुबना से अनिता हेम्ब्रम, 28 नंबर कोआम से रूपलाल मुरमू, 19 नंबर लखनपुर से सीताराम हांसदा, 12 नंबर अमरपुर से गोपीनाथ सेन एवं 9 नंबर बौड़िया से विनय मंडल का नामांकन खारिज कर दिया गया, जबकि शपथपत्र नहीं देने के कारण 18 नंबर धोबा की रूबी देवी, हस्ताक्षर नहीं रहने के कारण 21 नंबर डांड़ो की रूपाली देवी व 13 नंबर ठाढ़ीहाट से सूरज राय व 3 नंबर सिलठा ए से मीरू टुडू का, 21 वर्ष से कम उम्र का होने के आधार पर 21 नंबर डांड़ो से दया डे और 4 नंबर पहाड़पुर से कविता कुमारी का, महिला सीट से नाम निर्देशन करने के कारण 4 नंबर पहाड़पुर से रसिक हांसदा, ओबीसी सीट पर एसटी के नामांकन के कारण 12 नंबर अमरपुर से महालाल टुडू का और कई तरह की त्रुटियों के कारण 19 नंबर लखनपुर सीट से जयना देवी का नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया है. वहीं काठीकुंड के आस्ताजोड़ा सीट नंबर 6 के ओबीसी के लिए आरक्षित रहने के कारण इस सीट से एसटी प्रत्याशी निर्मला मुमरू के नामांकन को अस्वीकृत कर दिया गया है, जबकि 11 नंबर कालाझार सीट से 21 वर्ष से कम उम्र होने के आधार पर मीनू मराण्डी का नामांकन खारिज कर दिया गया है. शिकारीपाड़ा के 16 नंबर बांसपहाड़ी सीट से डोरोथी टुडू व 15 नंबर हीरापुर सीट से रूपलाल हेम्ब्रम का नामांकन भी कम उम्र होने के आधार पर खारिज किया गया है…………….पंचायत चुनाव. पंसस के चार अभ्यर्थियों का निर्विरोध चुना जाना तयदुमका: पहले चरण में दुमका जिले के जिन चार प्रखंडों में पंचायत चुनाव होने को हैं, उनमें से दो प्रखण्डों में पंचायत समिति सदस्य के चार पदों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचित होना लगभग तय हो गया है. बशत्त्रे इनके द्वारा नाम वापस न ले लिए जाएं. इन चार सीटों से एकल नामांकन हुआ है. सोमवार को स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एसडीओ सह पंचायत समिति सदस्य के निर्वाची पदाधिकारी सुधीर कुमार ने चारों एकल प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करते हुए बताया कि नाम वापस नहीं लेने पर तथा नाम वापसी का समय समाप्त होने पर इन चारों को जीत का प्रमाणपत्र दे दिया जाएगा.इनमें रामगढ़ प्रखंड के कोआम पंचायत से सीट नंबर 28 से एलियास टुडू व 29 नंबर सिलठा बी पंचायत से नयन सोरेन, शिकारीपाड़ा प्रखंड के सरसडंगाल पंचायत के सीट नंबर 21 से शांति मुमरू तथा पिनरगढ़िया पंचायत के सीट नंबर 24 से फूलमनी हांसदा के नाम शामिल हैं. चारो ही निर्वाचन क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित ईलाके में ही हैं.———————-निर्विरोध चुनें जायेंगे ये सभी……………..प्रखंड पंचायत सीट नंबर अभ्यर्थीरामगढ़ कोआम 28 एलियास टुडू रामगढ़ सिलठा बी 29 नयन सोरेनशिकारीपाड़ा सरसडंगाल 21 शांति मुमरू शिकारीपाड़ा पिनरगढ़िया 24 फूलमनी हांसदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें