कर्मठ और युवा जनप्रतिनिधि को बनायेंगे पंचायत की सरकार प्रतिनिधि,मसलियाराज्य में दूसरी बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नामांकन शुक्रवार से मसलिया प्रखंड में शुरू हो गया है. पंचायत चुनाव को लेकर मसलिया प्रखंड के 84222 मतदाताओं की सोंच भी बदली है. इस बार मतदाता काफी सोंच समझ कर अपने मत का प्रयोग करने की ठानी है और ऐसे युवा जनप्रतिनिधि को पंचायत की सरकार बनाना चाहते हैं, जिसके पास वह विजन हो और गांव के विकास के लिए प्रतिबद्ध हो. क्या कहते हैं मतदातापंचायत चुनाव में वोट देने का हमें पहली बार मौका मिला है, इसलिये समय पर मतदान केंद्र अपने साथियों के साथ पहुंचकर मतदान करेंगे और युवा प्रत्याशी को पंचायत की सरकार बनायेंगे.’हेमंत टुडू,मतदाताअल्पसंख्यक गांव के विकास करने वाले युवा प्रत्याशी को वोट देकर पंचायत का मुखिया बनायेंगे. पिछले बार के पंचायत चुनाव से कई सीख मिली है. इस बार सोच समझ कर मतदान करेंगे. हफरूददीन अंसारी,मतदाताबरसात के शुरू होते ही मेरा गांव टापू में तब्दील हो जाता है. पहली बार के पंचायत चुनाव में मुखिया पद महिला के लिए आरक्षित थे. इस बार के पंचायत चुनाव में कर्मठ और युवा जनप्रतिनिधि को वोट देंगे, ताकि छोटी बड़ी समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके.’रविंद्र मुरमू ,मतदातापंचायत का जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो सभी को समान रूप पंचायत के अंदर के गांवों पर ध्यान रखे और उसके विकास के लिए प्रतिबद्ध हो और अपने कर्तव्यों को निर्वहन कर सके.’रमन सोरेन,मतदातापंचायत चुनाव में सीटें तो आदिवासी के लिए आरक्षित कर दी गई. इस बार के पंचायत चुनाव में सोंच समझ कर शिक्षित व योग्य प्रत्याशी के हाथों पंचायत की कमान सौपेंगें.’ बबलू माल,मतदाता………………………फोटो 02 मसलिया 1, 2, 3, 4 व 5 1. हेमंत टुडू2. हफरूददीन अंसारी3. रविंद्र मुरमू 4. रमन सोरेन6. बबलू माल…………………
BREAKING NEWS
????? ?? ???? ??????????? ?? ???????? ?????? ?? ?????
कर्मठ और युवा जनप्रतिनिधि को बनायेंगे पंचायत की सरकार प्रतिनिधि,मसलियाराज्य में दूसरी बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नामांकन शुक्रवार से मसलिया प्रखंड में शुरू हो गया है. पंचायत चुनाव को लेकर मसलिया प्रखंड के 84222 मतदाताओं की सोंच भी बदली है. इस बार मतदाता काफी सोंच समझ कर अपने मत का प्रयोग करने की ठानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement