28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? : ??????? ???-????? ??????? ??????? ???????????

सरैयाहाट : महिलाएं सोच-समझकर चुनेंगी शिक्षित जनप्रतिनिधि प्रतिनिधि, सरैयाहाटत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नजदीक आते ही इसे लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. चुनाव को लेकर खासकर इस बार आधी आबादी यानी महिलाओं में काफी उत्साह है, शिक्षित और कर्मठ को अपना बहुमूल्य वोट देने का मन बना रही हैं. महिलाएं ऐसा प्रतिनिधि चुनना चाहती है […]

सरैयाहाट : महिलाएं सोच-समझकर चुनेंगी शिक्षित जनप्रतिनिधि प्रतिनिधि, सरैयाहाटत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नजदीक आते ही इसे लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. चुनाव को लेकर खासकर इस बार आधी आबादी यानी महिलाओं में काफी उत्साह है, शिक्षित और कर्मठ को अपना बहुमूल्य वोट देने का मन बना रही हैं. महिलाएं ऐसा प्रतिनिधि चुनना चाहती है जो स्वच्छ छवि वाला हो. जो उसके हर सुख-दुख के साथ खड़ा हो. कहती हैं महिलाएं‘अब तक इतने चुनाव हुए और इतने जनप्रतिधि बने, लेकिन गांव के हालत में कुछ खास सुधार नहीं हुआ. इस बार ऐसा जनप्रतिनिधि चुनेंगे, जो सबों को न्याय दिलाने तथा विभिन्न समस्याओं का उचित समाधान करें.’रिंकू देवी ‘मैं इस बार गांव की कमान ऐसे जनप्रतिनिधि को सौंपना चाहती हूं, जो छोटी-मोटी समस्याओं को भी गंभीरता से लेकर उस पर तुरंत पहल करे और वह गरीबों की आवाज बने. ईमानदारी से सभी योजनाओं को जमीन पर उतारे.’ सुनिता देवी‘जनप्रतिनिधि का अर्थ होता है जन का प्रतिनिधि, तो उसे ऐसा होना चाहिए जो पंचायत का समुचित विकास कर गांव में उचित शिक्षा की व्यवस्था करे और हर घर की बेटे-बेटियों को शिक्षित करने को प्राथमिकता देकर कार्य करें.’ – बबिता देवी ‘इस बार इस पंचायत के लिए शिक्षित, ईमानदार एवं स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को जनप्रतिनिधि बनाने पर जोर दे रहीं हूं, ताकि वह ग्रामीणों के लिए संचालित सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सकारात्मक पहल करे.’उषा देवी ‘इस चुनाव में मत उस जनप्रतिनिधि को जो गांव में व्याप्त मूलभूत सुविधाएं यथा बिजली, पानी व सड़क उपलब्ध करायें और गांव में शिक्षा के लिए स्कूल और उसमें विषयवार शिक्षकों की व्यवस्था करें.’ शोभा देवी ———————————फोटो1 सरैयाहाट 1, 2, 3, 4 व 5 ………………………1. रिंकु देवी2. सुनीता देवी3. बबीता देवी4. उषा देवी5. शोभा देवी ………………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें