कैम्पस// जांच के लिए एचआरडीडी के मुख्य अभियंता पहुंचे एसकेएमयू प्रशासनिक भवन के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायतसंवाददाता, दुमकासिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के निर्माण से संबंधित मामले में की गयी शिकायतों पर जांच के लिए मानव संसाधन विकास विभाग के मुख्य अभियंता जलधर मंडल के नेतृत्व में एक टीम शनिवार को दिग्घी पहुंची तथा यह जानकारी ली कि यह भवन उस नक्शे के अनुरूप बनाया जा रहा है या नहीं, जिस नक्शे और प्रस्ताव के तहत इस मद में मानव संसाधन विकास विभाग ने आवंटन दिया था. मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के मानव संसाधन विकास विभाग को शिकायत की गयी थी कि भवनों का निर्माण नक्शे के अनुरुप नहीं किया गया है. टीम ने तकरीबन 8 करोड़ की लागत से बनने वाले प्रशासनिक भवन के स्थल को तो देखा ही अन्य भवनों के लिए चल रही नींव खुदाई आदि कार्य जहां चल रहे थे, टीम ने वहां जाकर भी जानकारी ली. बता दें कि विश्वविद्यालय में अभी प्रशासनिक भवन के अलावा कुलसचिव एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के आवास, सिक्युरिटी चेकपोस्ट, वीसी आवास तथा इंटरनल रोड आदि के काम कराये जाने हैं. बता दें कि पूर्व में इस परिसर के लिए विश्वविद्यालय ने आर्किटेक्ट एटेलियर से नक्शा और डिजाइन बनवाया था, लेकिन उस डिजाइन के बदले दूसरे नक्शे पर काम करवाये जा रहे हैं. जिसको लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं. जांच टीम में मुख्य अभियंता जलधर मंडल के अलावा कार्यपालक अभियंता एसएन पांडेय सहित कनीय अभियंता शामिल थे.31 दुमका 0331 दुमका 04…………
BREAKING NEWS
??????// ???? ?? ??? ???????? ?? ????? ??????? ?????? ????????
कैम्पस// जांच के लिए एचआरडीडी के मुख्य अभियंता पहुंचे एसकेएमयू प्रशासनिक भवन के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायतसंवाददाता, दुमकासिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के निर्माण से संबंधित मामले में की गयी शिकायतों पर जांच के लिए मानव संसाधन विकास विभाग के मुख्य अभियंता जलधर मंडल के नेतृत्व में एक टीम शनिवार को दिग्घी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement