31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो आरोपित गिरफ्तार

दुमका : शिकारीपाड़ा के राजबांध में राजवीर कंस्ट्रक्शन के साइट कैंप में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले दो डकैतों को शिकारीपाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से डकैती की घटना में लूटी गयी राशि में से 27500 रुपये भी बरामद कर लिए गये हैं. एसपी विपुल शुक्ला ने बताया है […]

दुमका : शिकारीपाड़ा के राजबांध में राजवीर कंस्ट्रक्शन के साइट कैंप में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले दो डकैतों को शिकारीपाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से डकैती की घटना में लूटी गयी राशि में से 27500 रुपये भी बरामद कर लिए गये हैं. एसपी विपुल शुक्ला ने बताया है कि घटना को शिकारीपाड़ा के ही कुछ अपराधियों ने अंजाम दिया था.
इनमें से एक का नाम मो कलाम, पिता का नाम जहिरूद्दीन है, जो जामबाद का रहने वाला है, जबकि दूसरे का नाम मूसवा उर्फ नइम अंसारी पिता का नाम शेखावत मियां है, जो खाड़ूकदमा का रहने वाला है. इनके पास से एक मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर जेएच 04 एफ 6761 भी बरामद की गयी है. इन दोनों ने खुलासा किया है कि दोनों इस कंपनी के उसी साइट में ट्रैक्टर चलाने का काम कर चुके हैं. नइम तो छह महीने तक उस कंपनी में भी काम कर चुका था. इनलोगों को जानकारी मिली थी कि कैंप के मैनेजर के पास पैसा आने वाला है, तो उनलोगों ने अन्य अपराधियों के साथ सांठगांठ कर वारदात को अंजाम दिया.
कलाम कोयला चोरी के मामले में रामपुरहाट में दर्ज एक मामले में जेल जा चुका है. एसपी श्री शुक्ला ने बताया कि इस गिरोह के छह-सात सदस्य हैं, जिन्होंने लूट के 1.72 लाख रुपये को आपस में बांट लिया था. इन दोनों ने बताया कि उन्हें साढ़े सोलह हजार रुपये करके मिले थे. एसपी ने बताया कि गिरोह के एक सदस्य के पास हथियार होने की भी जानकारी इनलोगों ने दी है. उन्होंने बताया कि अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए कार्रवाई हो रही है.
एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई के लिए गठित टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय केशरी, अनि नेस्तोर केरकेट्टा, मेनासी किस्कू, धीरेंद्र राय, सअनि योगेश उरांव आदि शामिल थे. इन सबों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें