Advertisement
ढ़ाई लाख की संपति जलकर खाक
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ में बुधवार को शार्ट सर्किट से अनिल पंडा पिता सत्यनारायण पंडा के खपरैल के घर में आगलगी. जिससे घर में रखा करीब ढ़ाई लाख की संपति जलकर खाक हो गयी. आग शाट सर्किट से लगी थी. पीडित परिवार ने बताया कि रेफ्रीजरेटर के बगल में केरोसिन तेल का एक डब्बा […]
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ में बुधवार को शार्ट सर्किट से अनिल पंडा पिता सत्यनारायण पंडा के खपरैल के घर में आगलगी. जिससे घर में रखा करीब ढ़ाई लाख की संपति जलकर खाक हो गयी.
आग शाट सर्किट से लगी थी. पीडित परिवार ने बताया कि रेफ्रीजरेटर के बगल में केरोसिन तेल का एक डब्बा रखा हुआ था, शार्ट सर्किट से फ्रीज में आग लग गयी बगल में रखा हुआ केरोसिन का डब्बा फट जाने से आग पूरे घर में फैल गया. देखते-देखते कमरे के अंदर रखा हुआ टीवी, फ्रीज, गोदरेज आलमारी, दिवान पलंग, बिस्तर, 20 हजार रुपये नकद, सोने एवं चांदी के जेवर, कपड़ा, कीमती साडी, चावल, धान, बर्त्तन सब कुछ जलकर खाक हो गया.
पंडों की सबसे बडी पूंजी खाता-बही भी जल गया. ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग बुझाया गया. सूचना मिलने के बाद अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, नगर पंचायत अध्यक्ष मंटू लाहा, एएसआइ नारायण सिंह, बम बम पंडा पहुंचे. पीडित परिवार को सांत्वना दिया. अंचलाधिकारी ने हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement