दुमका : नगर परिषद् दुमका के नवगठित बोर्ड की पहली बैठक सोमवार को चेयरपर्सन अमिता रक्षित की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
चार घंटे तक चली इस मैराथन बैठक में जिन अहम प्रस्तावों को पारित किया गया, उनमें विकास से संबंधित सभी योजनाओं से संबंधित निविदा एक सप्ताह के अंदर आमंत्रित किये जाने तथा नगरपालिका चौक से टीन बाजार व टीन बाजार से रसिकपुर चौक तक पथ निर्माण योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी.
वहीं शहर की गंदगी एवं नारकीय स्थिति को देखते हुए बरसात के पहले जाम पड़ी सभी नालियों एवं पुलियों की साफ-सफाई कराने का निर्णय लिया गया. सफाई मद में राशि नहीं रहने पर नागरिक सुविधा मद से इस कार्य को कराया जायेगा. जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त ट्रैक्टर व सफाइकर्मियों को लगाने के प्रस्ताव पारित किये गये.
तय किया गया कि पूरे नगरपालिका क्षेत्र में सभी वार्ड में पांच-पांच स्टैंड पोस्ट बनवाये जायेंगे, ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल सुलभ हो सके. स्थल का चयन संबंधित वार्ड पार्षद करेंगे. मच्छरों पर नियंत्रण के लिए 25 पोर्टेबुल फोगिंग मशीन की खरीद की जायेगी.
फोगिंग मशीन के क्रय का प्रस्ताव पार्षद सोनी हेंब्रम ने रखा, जिसका समर्थमन मनोज कुमार सिंह, अर्चना भारती, संगीता देवी, मधु देवी एवं तरुण साहा ने भी किया. मशीन क्रय के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को अधिकृत किया गया.
नयी कुर्सी की होगी खरीद
नगर पर्षद कार्यालय में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी एवं वार्ड पार्षदों के बैठने के लिए नयी कुर्सी-टेबुल की खरीद की जायेगी तथा एयर कंडीशन का भी क्रय किया जायेगा. बैठक में यह प्रस्ताव अन्यान्य विषय के तहत लाया गया.
यह सभी थे उपस्थित
अध्यक्ष अमिता रक्षित, उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल, कार्यपालक पदाधिकारी शिवाजी भगत, पार्षद अभिषेक चौरसिया, दीपक कुमार, किशोरेंद्र कुमार दास, मनोज दे, मनोज कुमार दारुका, महेश राम, नरेंद्र प्रसाद साह, पवन केशरी, तरुण साहा, मनोज सिंह, शोभा राउत, उर्मिला शर्मा, इंदु देवी, अर्चना भारती, सोनी हेंब्रम, मधु देवी, संगीता देवी, सरिता सिन्हा, कृष्णा देवी एवं अरबी खातून उपस्थित थे.