रामगढ़ : प्रखंड के कांजो गांव में एक महिला की हत्या कर शव को कुएं में फेक दिये जाने के मामले में सात दिन बीत जाने के बाद भी फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल नहीं हो पायी है.
जिससे स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली पर रोष है. उललेखनीय है कि 29 सितंबर को विवाहिता सरस्वती देवी (30) की हत्या कर कुएं में शव को फेक दिया गया था.
इस मामले में मृतका की मां ने पांच नामजद लोगों पर हत्या करने का मामला दर्ज कराया था. जिसमें से पुलिस ने मृतका के पति नागेंद्र साह को गिरफ्तार कर पाई है, जबकि शेष 4 आरोपी उमाशंकर साह, दिनेश साह, रामेश्वरी देवी व गीता देवी अब तक पुलिस की पहुंच से दूर हैं.