Advertisement
देश को समर्पित मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री ने बांटे 212 करोड़
आनंद जायसवाल दुमका : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 2 अक्तूबर को पूरे राज्य के एक लाख चौदह हजार लाभार्थियों के बीच दो सौ करोड़ रूपये से अधिक का ऋण दिया गया. इसमें लगभग सात हजार छोटे किराना दुकानदार, दो हजार से अधिक सिलाई करने वाले, दो हजार से अधिक फोटो कॉपी की दुकान करने […]
आनंद जायसवाल
दुमका : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 2 अक्तूबर को पूरे राज्य के एक लाख चौदह हजार लाभार्थियों के बीच दो सौ करोड़ रूपये से अधिक का ऋण दिया गया. इसमें लगभग सात हजार छोटे किराना दुकानदार, दो हजार से अधिक सिलाई करने वाले, दो हजार से अधिक फोटो कॉपी की दुकान करने वाले, तीन हजार से अधिक सब्जी विक्रेता, ढाई हजार से अधिक चाय और नास्ते का स्टॉल लगाने वाले, तीन हजार से अधिक फल विक्रेता तथा लगभग सात सौ ब्यूटी पार्लर चलाने वाले छोटे व्यवसायी लाभान्वित होंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बताया कि केंद्र सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा पहले दिन 13000 बीपीएल परिवारों को मुफ्त रसोई गैस प्रदान किया गया है.
पीएम के हाथों इनको मिला मुद्रा योजना का लोन : विधवा महिला रुबी सोरेन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की पहली लाभुक बनी. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना के तहत 25 हजार रुपये के लोन प्रदान किया गया.
रुबी सोरेन को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यह शिशु लोन प्रदान किया है. इस राशि से वह सब्जी की दुकान चलायेगी. वहीं शिव सुंदरी रोड के रहने वाले जियाउल अंसारी को ई-रिक्शा खरीदने के लिए इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक द्वारा 32 हजार रुपये, किराना दुकान के लिए अहिल्या देवी को इलाहाबाद बैंक द्वारा 10 हजार रुपये, परमानन्द पंडित को कुंभकारी के लिए बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 25 हजार रुपये तथा मुन्नी देवी को चाय दुकान खोलने के लिए इन्डियन बैंक द्वारा 10 हजार रुपये का ऋण दिया गया.
इन्हें मिला एलपीजी कनेक्शन : प्रधानमंत्री ने अतिमन बीबी, सरिता मुर्मू, पानी मरांडी तथा अमोती गोराई को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन भी उपलब्ध कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement