Advertisement
100 साल से अधिक पुराना दुमका बार
दुमका बार का इतिहास सौ साल से भी अधिक पुराना है. इस बार का न्यायिक सेवा में योगदान कम नहीं रहा. यहां के कई अधिवक्ता एडीजे और जेएम बन चुके हैं. अधिवक्ता आर प्रसाद के पुत्र क्रांति प्रसाद दुमका में मात्र तीन साल वकालत करने के बाद ही जेएम बने और वर्त्तमान में देवघर जिला […]
दुमका बार का इतिहास सौ साल से भी अधिक पुराना है. इस बार का न्यायिक सेवा में योगदान कम नहीं रहा. यहां के कई अधिवक्ता एडीजे और जेएम बन चुके हैं. अधिवक्ता आर प्रसाद के पुत्र क्रांति प्रसाद दुमका में मात्र तीन साल वकालत करने के बाद ही जेएम बने और वर्त्तमान में देवघर जिला में सीनियर सिविल जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के रुप में कार्यरत हैं.
वर्ष 2015 में दुमका बार की महिला अधिवक्ता संतोषिनी मुर्मू जेएम बनीं. यहां से न्यायिक सेवा में जाने वाले अधिवक्ताओं में केदारनाथ साह, शंभु साह, मथुरा प्रसाद मंडल, द्वारिका प्रसाद साह, मणिकांत झा, रामसिया सिंह, सुरेंद्रनाथ पांडेय आदि के नाम भी सुमार हैं, जो आज सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
दुमका : दुमका बार एसोसियेशन के प्रथम अध्यक्ष रहे बेनीमाधव चक्रवर्ती 1896 से लगातार 1935 तक इस पद पर बने रहे. बेनीमाधव चक्रवर्ती का जन्म बंगाल के मेहेरपुर सबडिविजन टाउन में 1870 में हुआ था.
कृष्णनाथ कॉलेज कृष्णनगर में ग्रेजुएट व कोलकाता से 1893 में लॉ की डिग्री प्राप्त करने के बाद वे कोलकाता में ही वकालत करने लगे. ब्रिटिश डिप्टी कमिश्नर द्वारा एक सेशन केस में आमंत्रण मिलने के बाद वे वकालत करने दुमका पहुंचे और वर्ष 1895 से दुमका में वकालत करने लगे. अविभाजित संप जिले में तब सात सब डिविजन हुआ करता था. तब ओडि़सा, बिहार व असम संयुक्त थे. वे जीपी व पीपी भी रहे. 1923 में जब नगरपालिका में पहला चुनाव हुआ, तो वे पहले चेयरमैन भी बने. एसपीटी एकट बनाने में भी उनका योगदान रहा था.
सबसे बड़ी बात यह थी कि उन्होंने अंग्रेजों द्वारा दी गयी रायबहादुर की उपाधि के आमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था. बार के फाउंडर मेंबर रहे बनीमाधव के भाई ओमियो कुमार चक्रवर्ती ने भी यहां वकालत की. उनके पोते देवाशीष चक्रवर्ती 1964 में दुमका बार के सदस्य बने और 1974 में पीपी बनकर कोलकाता चले गये. बार की ओर से इस कार्यक्रम में देवाशीष चक्रवर्ती भी विशिष्ट रुप से आमंत्रित किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement