दुमका : मंगलवार को दुमकावासियों ने राहत की सांस ली है. पिछले तीन दिनों तक लगातार रुक–रुक कर हो रही मुसलाधार बारिश से जन–जीवन अस्त व्यस्त रहा. इस दौरान अधिकांश नदी, नाले और जोरिया उफान पर रहे. दुमका–भागलपुर मार्ग पर पुसारो में निर्माणाधीन पुल के डायवर्सन के ऊपर से घंटों पानी बहता रहा.
हालांकि इस डायवर्सन पर आवागमन उतना प्रभावित नहीं हुआ. वाहन धीमी गति से इसी डायवर्सन से होकर गुजरते रहे. वहीं दुमका–मसलिया–नाला रोड पर भी तेज बहाव के साथ पानी बहता रहा.
यहां पुल की ऊंचाई कम रहने की वजह से लोग सशंकित रहें. हालांकि रुक–रुक कर बारिश होने से किसी तरह का खतरा यहां पैदा नहीं हुआ. बारिश की वजह से तालाब, जोरिया, चेकडैम एवं जलाशयों का जलस्तर काफी बढ़ गया है.