बासुकिनाथ : बासुकिनाथ मंदिर के समीप फलाहारी धर्मशाला में रविवार की सुबह गला रेत कर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गयी. इसके बाद पति ने हाथ व पैर का नस काट कर व जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की.
थाना प्रभारी राधेश्याम दास ने बताया कि कुमकुम मिश्र (35 वर्ष) को पति नारायण मिश्र ने धारदार चाकू से गला रेत कर निर्मम हत्या की. वह बिहार के मुंगेर जिला, गांव बिंदवारा, थाना कासीम बाजार का रहने वाला है. धार्मिक अनुष्ठान हेतु पति व बच्ची के साथ बासुकिनाथ पहुंची थी. सूचना मिलने पर पुलिस धर्मशाला पहुंची तो उसके पति के हाथ में चाकू पाया.
पति को बेहोशी अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थय केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर किया. उसकी स्थिति काफी गंभीर है. बासुकिनाथ फलाहारी धर्मशाला के कमरा संख्या-13 में बीते दो मई से रह रहा था. उसके साथ उसकी पुत्री श्रृष्टि कुमारी भी रहती थी. श्रृष्टि ने बताया कि घटना से पहले ठंडा पेय पदार्थ लाने उसके पिता ने उसे बाजार भेज दिया था.
उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसके माता-पिता के बीच प्रेम प्रसंग के किसी मामले को लेकर हमेशा झगड़ा होते रहता था. पुलिस ने बताया कि मृतका के पति नारायण मिश्र बौंसी प्रखंड कार्यालय में जनसेवक के पद पर कार्यरत हैं. पुलिस ने मृतक महिला के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.