28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवा लाख कांवरियों ने किया जलाभिषेक

बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध मासव्यापी श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी पर बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. तीन बजे भोर से ही मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट व मेला परिसर कांवरिया से पटा रहा. तकरीबन सवा लाख से भी ज्यादा कांवरियों ने बाबा फौजदारीनाथ पर जलार्पण कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना […]

बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध मासव्यापी श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी पर बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. तीन बजे भोर से ही मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट व मेला परिसर कांवरिया से पटा रहा. तकरीबन सवा लाख से भी ज्यादा कांवरियों ने बाबा फौजदारीनाथ पर जलार्पण कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से गुंजता रहा.

मंदिर प्रांगण में शिवलोक नजारा था. सभी भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन हो गये हैं.सोमवारी की संभावित भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने पहले से व्यापक व्यवस्था कर रखी थी. सोमवार को बैद्यनाथधाम में बाबा का जलाभिषेक करने के बाद कांवरियों की भारी भीड़ देर रात तक बासुकिनाथ पहुंचेगी. महिला श्रद्धालुओं ने भी कतारबद्ध होकर बाबा पर जलार्पण किया.मंदिर प्रांगण में अधिकारियों ने कांवरियों की कतार को सुचारू रूप से गर्भगृह में प्रवेश कराया. रांची से पहुंचे विशेष एएसपी धनंजय कुमार ने मंदिर गर्भगृह का कमान संभाल रखी थी.

कांवरियों की कतार फुलधरिया टोला पहुंची

फौजदारीनाथ की नगरी में कांवरियों की श्रद्धा भक्ति व आस्था देखते ही बन रही है. तीसरी सोमवारी को कांवरियों की कतार काफी लंबी हो गयी. कांवरियों की कतार संस्कार मंडप, फलाहारी धर्मशाला व शिवगंगा पीढ़ होते हुए पानी टंकी पार कर फुलधरिया टोला तक पहुंची.

16 हजार कांवरियों ने काउंटर पर डाला जल

मंदिर संकीर्तनशाला के बगल में जलार्पण काउंटर पर तकरीबन 16 हजार कांवरियों ने काउंटर पर डाला जल. काउंटर पर एलसीडी में गर्भगृह शिवलिंग का दर्शन कर श्रद्धालुओं ने जल डाला. कांवरियों की कतार यहां भी लगी थी.

6,73,795 रुपये की आमदनी

मंदिर न्यास समिति को मंदिर गर्भगृह गोलक से 95 हजार 395 रुपये नगद, चांदी 314 ग्राम चढ़ावे में प्राप्त हुये तथा अन्य श्रोतों से 5,78,400 रुपये की प्राप्ति हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें