31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाने से पहले हाथ धोयें

दुमका : नीर निर्मल परियोजना के तहत गोपीकांदर के कुश्चिरा पंचायत अंतर्गत मंजिराबाड़ी गांव में जन जागरू कता अभियान चलाया गया. अभियान के तहत गांव के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने स्वच्छता विशेषज्ञ कल्याण आस के नेतृत्व में एक रैली निकाल कर गांव का भ्रमण किया और लोगों को स्वच्छ पेयजलापूर्ति एवं स्वच्छता को लेकर […]

दुमका : नीर निर्मल परियोजना के तहत गोपीकांदर के कुश्चिरा पंचायत अंतर्गत मंजिराबाड़ी गांव में जन जागरू कता अभियान चलाया गया. अभियान के तहत गांव के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने स्वच्छता विशेषज्ञ कल्याण आस के नेतृत्व में एक रैली निकाल कर गांव का भ्रमण किया और लोगों को स्वच्छ पेयजलापूर्ति एवं स्वच्छता को लेकर जागरूक किया. परियोजना के उद्देश्यों की जानकारी ग्रामीणों को देने के लिए एक बैठक ग्राम प्रधान सोनामुनी मुमरू की अध्यक्षता में हुई.

श्रीमती मुमरू एवं पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल काठीकुंडा के सहायक अभियंता महेंद्र प्रधान ने नीर निर्मल परियोजना की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी. नीर निर्मल परियोजना के क्रियान्वयन में ग्रामीणों की सामूहिक भागीदारी पर बल देते हुए डीपीएमयू के सामुदायिक विकास विशेषज्ञ मुकेश झा ने ग्राम जल व स्वच्छता समिति के उत्तरदायित्व व भूमिका एवं संयोजन शुल्क व रख-रखाव शुल्क की जानकारी दी.

बैठक में जल गुणवत्ता विशेषज्ञ संतोष कुमार ने जल सहिया व ग्रामीणों को जल गुणवत्ता जांच की जानकारी दी. डीपीएमसी के संस्थापक विपिन टोप्पो ने कार्यक्र म का संचालन किया. मौके पर मीना किस्कू, शीला सोरेन सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें