28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास में नहीं होनी चाहिए राजनीति

दुमका के मदनपुर में ग्रिड उदघाटन समारोह में सीएम रघुवर दास ने कहा दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में बिचौलिया-दलालों की राजनीति नहीं चलेगी. संताल परगना में भी काफी भ्रष्टाचार होता रहा है. गरीब का चावल रैक से बिक जाता है. उनकी सरकार ऐसे मामलों में गंभीर है. उन्होंने आयुक्त एल […]

दुमका के मदनपुर में ग्रिड उदघाटन समारोह में सीएम रघुवर दास ने कहा
दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में बिचौलिया-दलालों की राजनीति नहीं चलेगी. संताल परगना में भी काफी भ्रष्टाचार होता रहा है. गरीब का चावल रैक से बिक जाता है. उनकी सरकार ऐसे मामलों में गंभीर है. उन्होंने आयुक्त एल ख्यांगते की प्रशंसा की और उन्हें कर्तव्यनिष्ठ बताया तथा कहा कि ऐसे अधिकारी को उन्होंने इन सभी चीजों पर अंकुश लगाने के लिए भेजा है. विपक्षियों को विकास में साथ देने की अपील करते हुए सीएम ने कहा कि विकास में किसी को गुमराह नहीं किया जाना चाहिए और विकास में किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि विकास तभी होगा, जब बिजली रहेगी, खेतों में पानी पहुंचेगा. जलाशय बनेंगे, तभी गरीब किसानों के खेत में पानी पहुंचेगा.
गंगा पुल बना, तो खुलेगा व्यापार का द्वार
सीएम रघुवर दास ने कहा कि साहिबगंज में गंगा नदी पर पुल बनाने का काम शीघ्र शुरू होगा. मामले में प्रधानमंत्री से मिले हैं. एक से डेढ़ महीने में उन्होंने इस पुल के शिलान्यास हो जाने की उम्मीद जतायी. उन्होंने कहा कि साहिबगंज में बंदरगाह भी बनेगा, इसके लिए जमीन का अधिग्रहण हो रहा है. इससे संताल परगना ही नहीं आसपास के सभी ईलाकों के लिए व्यापार का द्वार खुलेगा.
4000 जनजातीय गांवों की बदलेंगे तकदीर
सीएम ने कहा कि अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना को उनकी सरकार 15 अगस्त को लांच करेगी, जिसके तहत 80 प्रतिशत से ज्यादा जनजातीय आबादी वाले 4000 गांवों की 2019 तक तस्वीर और तकदीर दोनो ही बदली जायेगी. इन गांवों में महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जायेगा.
उन्हें प्रशिक्षण देकर अनुदान राशि उपलब्ध करायी जायेगी, जबकि पांच-पांच युवाओं को रोजगार के लिए मदद किये जायेंगे.
झारखंड आंदोलनकारियों को मिलेगा सम्मान
सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने जो घोषणाएं की है, उसे पूरा कर ही है. 15 अगस्त को झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जायेगा. जिलों में जाकर संबंधित 20 सूत्री मंत्री झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित करेंगे. उन्होंने शिक्षित युवाओं से ज्ञान का प्रसार करने का आह्वान किया. कहा विकास केवल सरकार के भरोसे नहीं हो सकती.
मुख्य मांगें
– सरसाबाद पंचायत में ग्रिड के समक्ष एक मिनी पावर सब स्टेशन स्थापित कर दस गांवों को मिले निर्बाध बिजली
– मुड़माला नीचे टोला व सड़क टोला तथा मांगुरडीह को महारो ग्रिड से जोड़कर बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो
– लगवन एसटी पुटुर टोला, माठाचक नीचे टोला, दलदली तथा लकड़ापहाड़ी के चालक टोला में समुचित विद्युतीकरण हो
रोजगार व उद्योग के खुलेंगे द्वार : लोइस
समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा कि नेशनल ग्रिड के नेटवर्क से जुड़ जाने के बाद तथा इस ग्रिड सब स्टेशन के चालू हो जाने से संताल परगना में रोजगार एवं उद्योग से संबंधित द्वार खुलेंगे.
ग्रिड से मौलिक परिवर्तन होगा. जनता के हाथों में काम होगा, वे पलायन को विवश नहीं होंगे. इस इलाके में स्वास्थ्य व्यवस्था की कमी बड़ी समस्या है. सरकार उसपर भी ध्यान दे रही है. अब इस समस्या का भी निदान होगा.
ये टेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है : पलिवार
श्रम मंत्री राज पलिवार ने कहा कि यह टेलर है, विकास की पूरी फिल्म बाकी है. बिजली की परेशानी से निजात मिलना इस क्षेत्र के लिए सुखद है. 24 घंटा बिजली मिलने लगेगी, तो संताल का लड़का भी यूपीएससी पास कर सकेगा. यह इलाका अब विकास के मामले में ‘टुअर’ नहीं रह सकेगा. विद्युत आपूर्ति में गड़बड़ी है, ट्रांसफॉर्मर जले पड़े हैं. इन ट्रांसफॉर्मरों को भी थोकभाव में बदले जाने की जरूरत है.
किसानों को मिलेगी अलग से बिजली : रणधीर
कृषि, पशुपालन मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से 60 लाख लोगों को फायदा होगा. महोलडीह में भी भी नया ग्रिड बनना है. इस सरकार ने छह माह में अपने बुलंद इरादों को जमीन पर उतार कर साबित किया है. पूर्ववर्ती सरकार ने ग्रामीण विद्युतीकरण के नाम पर जो गलती की, उसे इस सरकार ने सुधारा है. अब सभी गांवों में 3 फेज बिजली मिलेगी. कोई एपीएल-बीपीएल नहीं रहेगा. किसानों के लिए अलग फीडर होगा, उन्हें बिजली मिलेगी.
‘‘संचरण निगम ने अपना काम कर दिया है. वितरण प्रणाली अच्छी नही है, उसे भी सुधारने की जरूरत है. वितरण व्यवस्था लचर रही, तो मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा’’
– स्टीफन मरांडी, महेशपुर विधायक
‘‘पूर्ववर्ती सरकार ने इसकी आधारशिला रखी थी, आज भाजपा सरकार इसका उद्घाटन कर रही है. इससे सभी लोगों तक बिजली पहुंचे. शिक्षा, स्वास्थ्य में भी सुधार हो’’
– सीता सोरेन, जामा विधायक
उद्घाटन कर वाहवाही लुटने का प्रयास : झामुमो
झामुमो जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा है कि सीएम रघुवर दास इस ग्रिड स्टेशन का उद्घाटन कर वाहवाही लुटने का प्रयास कर रहे हैं. इस ग्रिड को बनवाने का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जाता है.
श्री सिंह ने कहा कि सरकार बड़ी बड़ी घोषणाएं कर रही है, लेकिन गोबिंदपुर-साहिबगंज हाइवे, रिंग रोड जैसे प्रोजेक्ट अधर में हैं. शौचालय नहीं रहने से आहत एक बेटी की आत्महत्या भाजपा के दस साल के शासन पर कालिख है. पेयजलापूर्ति योजना को भी इस सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है.
सीएम की घोषणाएं कोरी, जनता त्रस्त : राजद
राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को इस ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन करने व यूपीए सरकार के योजना को ससमय पूर्ण कराने पर साधुवाद दिया है. उन्होंने कहा कि घोषणा के मुताबिक आज से 24 घंटा बिजली मिलनी थी लेकिन अब सितंबर से फूल लोड बिजली मिलने की घोषणा से काफी निराशा हुई है. सीएम की घोषणा कोरा साबित हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें