35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद को ले बाजार में तेजी

दुमका : माह-ए-रमजान पर शहर में गुरुवार को बाजार में मुसलिम धर्मावलंबियों की काफी गहमा-गहमी रही. बाजार में भी ईद त्योहार को लेकर सामग्री के भाव में तेजी दिखा. यही वजह है कि सेवई व फलों के मूल्यों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गयी. जहां एक ओर सेवईयों की खुब बिक्री हुई, वहीं दूसरी ओर लोगों […]

दुमका : माह-ए-रमजान पर शहर में गुरुवार को बाजार में मुसलिम धर्मावलंबियों की काफी गहमा-गहमी रही. बाजार में भी ईद त्योहार को लेकर सामग्री के भाव में तेजी दिखा. यही वजह है कि सेवई व फलों के मूल्यों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गयी.
जहां एक ओर सेवईयों की खुब बिक्री हुई, वहीं दूसरी ओर लोगों ने ईद को लेकर कपड़े की दुकानों में खरीदारी करते नजर आये. शहर के टीन बाजार स्थित फल मंडी में सेवई 70 से लेकर 460 रुपये तक बिक्री हुई, वहीं फल 60 रुपये से लेकर 200 रुपये तक बिक्री हुई. ईद को लेकर बाजार में सभी सामानों के दामों पर 30-40 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है. सेब 80 रुपये से लेकर 180 रुपये, आम 60 रुपये, नारंगी 80 रुपये, केला 40 रुपये दर्जन बिक रहे हैं.
बच्चों ने गले मिलकर दी बधाई
रमजान का पाक महीना पर शहर के दुधानी स्थित बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी. अवसर पर सभी बच्चे गुरुवार को सादा पजामा कुरता व टोपी पहन कर स्कूल पहुंचे थे.
अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या अभिलाषा मिश्र ने बच्चों को ईद-उल-फितर के मनाये जाने तथा मसजिद में नमाज पढ़ने के तरीके, कुराण आदि गतिविधियों की भी जानकारी दी गई. मौके पर प्राचार्या श्रीमती मिश्र के अलावा शिक्षिकाएं निक्की संथालिया, नुपूर कुमार, स्नेहा अग्रवाल, मधुमिता बोस, निरूपा कुमारी, पायल कुमारी आदि मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें