Advertisement
पुलिस का ड्रेस पहन कर करता था ट्रक चालकों से वसूली
दुमका : दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर डांडे पुल के पास से बीती रात ट्रक चालकों से लूटपाट मामले में हंसडीहा थाना पुलिस द्वारा रंगेहाथ गिरफ्तार किये गये दोनों अपराधियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इन अभियुक्तों में चांद कुमार रजक बंदरजोरी का और […]
दुमका : दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर डांडे पुल के पास से बीती रात ट्रक चालकों से लूटपाट मामले में हंसडीहा थाना पुलिस द्वारा रंगेहाथ गिरफ्तार किये गये दोनों अपराधियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इन अभियुक्तों में चांद कुमार रजक बंदरजोरी का और अनूप कुमार मंडल राखाबनी का रहने वाला है.
इन दोनों के पास से एक देशी कट्टा, एक कारतूस, पांच मोबाइल, नगद 3610 रुपये, चिलम और बघनखा तथा ट्रक चालक से पैसे के साथ-साथ लूटे गये ड्राइविंग लाइसेंस को भी बरामद किया गया था. मामले में हंसडीहा थाना प्रभारी अजय कुमार के बयान पर कांड संख्या 130/2015 दर्ज किया गया है. दोनों अभियुक्तों को शस्त्र अधिनियम 25 (1 बी),ए, 25 एवं 26 के तहत आरोपित बनाया गया था. दोनों पुलिस जवान के लिबास में थे और हथियार का भय दिखाकर लूटपाट कर रहे थे
पहले भी कर चुके थे लूटपाट
एसपी विपुल शुक्ला ने बताया कि ये दोनों युवक बाइक पर सवार होकर जिले के विभिन्न हिस्सों में ट्रक चालकों के साथ लूटपाट कर चुके हैं. जो पांच मोबाइल बरामद हुए हैं, उनमें से कुछ मोबाइल लूट की है.
जिसकी पड़ताल हम कर रहे हैं. एसपी ने कहा कि इन दोनों की गिरफ्तारी से उम्मीद है कि ऐसे अपराध घटेंगे. उन्होंने बताया कि कमांडो जैसी पोशाक पहनने के पीछे इनका मकसद खौफ दिखाना था. यही वजह है कि संभवत: किसी ट्रक चालक ने अब तक शिकायत नहीं की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement