Advertisement
बासुकिनाथ में शिवलिंग के पास लगा चांदी का पिंडा
बासुकिनाथ : मंदिर न्यास समिति को मंदिर गर्भगृह में 23 लाख की लागत से बना भव्य चांदी का पिंडा एक श्रद्धालु ने चढ़ाया है. मंदिर के पंडों ने विधि विधानपूर्वक षोड्षोपचार विधि से पूजा-अर्चना कराकर चांदी के पिंडे को शिवलिंग के पास लगाया गया. इसका वजन करीब 48 किलोग्राम है. कोलकाता के कारीगरों ने इस […]
बासुकिनाथ : मंदिर न्यास समिति को मंदिर गर्भगृह में 23 लाख की लागत से बना भव्य चांदी का पिंडा एक श्रद्धालु ने चढ़ाया है. मंदिर के पंडों ने विधि विधानपूर्वक षोड्षोपचार विधि से पूजा-अर्चना कराकर चांदी के पिंडे को शिवलिंग के पास लगाया गया. इसका वजन करीब 48 किलोग्राम है.
कोलकाता के कारीगरों ने इस पिंडे को भव्यता प्रदान किया है. श्रद्धालु ने भगवान भोलेनाथ पर चांदी के पिंडे को गर्भगृह शिवलिंग के पास लगवाने की मनौती मांगी थी.
मंदिर प्रांगण में चांदी के इस भव्य पिंडा को देखने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार पूजा भी कराया तथा ब्राह्मण भोजन कराकर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया. मंदिर पंडा कुंदन झा एवं बमबम पंडा की देख-रेख में श्रद्धालु द्वारा दान किये गये चांदी के पिंडा को लगवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement