28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुखजोरा मेला में भगदड़, दर्जन भर घायल

वार्षिक पूजनोत्सव : नाग बाबा के दर्शन को पहुंचे हजारों श्रद्धालु नोनीहाट : सुखजोरा नाग मंदिर में मंगलवार को वार्षिक पूजन समारोह के समापन पर हजारों की भीड़ धोबय नदी पुल पर फंस गयी. पुल के दोनों ओर से लगे इस जाम में मची भगदड़ में कई लोग घायल हो गये हैं. खबर है कि […]

वार्षिक पूजनोत्सव : नाग बाबा के दर्शन को पहुंचे हजारों श्रद्धालु
नोनीहाट : सुखजोरा नाग मंदिर में मंगलवार को वार्षिक पूजन समारोह के समापन पर हजारों की भीड़ धोबय नदी पुल पर फंस गयी. पुल के दोनों ओर से लगे इस जाम में मची भगदड़ में कई लोग घायल हो गये हैं. खबर है कि एक दो वर्षीय बच्चे की भी मौत हो गयी है. लेकिन वह बच्च कौन था इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है.
दुमका के शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि वे अपनी पत्नी लीला देवी व पुत्र अभिषेक कुमार के साथ गये थे मेला देखने. लेकिन धोबय नदी पुल पर जाम में हजारों लोगों के साथ वे भी फंस गये थे. पुल पर जमा हजारों की भीड़ और दोनों तरफ पानी से लोगों में भय का माहौल था. एक अन्य ने बताया कि जाम के बीच भीड़ में दबने के कारण कुछ मोटरसाइकिल सवार गिर गये. इसमें से एक बच्च भी इसी के नीचे आकर दब गया. बस उस बच्चे के पिता ने आपा खो दिया और हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया. जिससे तुरंत भगदड़ मच गयी. बता दें कि मेले में किसी प्रकार की कोई प्रशासनिक व्यवस्था नहीं थी.
दो चौकीदार लगाये गये थे सुरक्षा के लिए, लेकिन उनसे कुछ नहीं संभल पा रहा था. भीड़ इतनी थी कि कुछ स्थानीय लोग भी इसे संभालने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन संभव नहीं हो पा रहा था. एक व्यक्ति ने बताया कि महज 100 मीटर के पुल को पार करने में उन्हें ढाई घंटे का वक्त लग गया. करीब छह घंटे बाद पुल पर जाम टूटा. इस भगदड़ में दब कर बली के लिए ले जा रहे एक बकरे की भी मौत हो गयी.
बिखरे थे चप्पल
भगदड़ के बाद पुल पर चप्पल व कुछ कपड़े बिखरे पड़े थे. शिवशंकर गुप्ता बताते हैं कि भगदड़ में उनकी पत्नी के पायल सहित कुछ आभूषण भी गिर गये हैं. करीब पांच हजार की क्षति हुई है.
बालक नदी में गिरा, मां भी कूदी
जाम के दौरान जब भगदड़ मची तो लोग इधर उधर भागने लगे. इसी क्रम में एक बच्च नदी में गिर गया. बच्चे को पानी में बहते देख मां भी पानी में कूद गयी. हालांकि नदी मं पानी कम होने के कारण दोनों कुछ देर में बाहर निकल गये.
कैसे लगा जाम
मेले के दिन नोनीहाट-बासुकिनाथ पथ पर धौबे पुल पर घंटों जाम ने पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी की पोल खोल कर रख दिया. बताया जाता है कि बीती रात्रि बारिश होने से नदी में जल स्तर बढ़ गया था. जिस कारण नदी से होकर जाने वाले लोग भी पुल की ओर से जाना पसंद किया तथा वाइक कार टैंपो की संख्या अधिक होने से पुल पर जाम लग गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें