Advertisement
2019 तक पूरे जिले में होगा शौचालय
मंत्री डॉ लोईस मरांडी व सांसद निशिकांत पहुंचे खुशबू के घर दुमका : सांसद निशिकांत दूबे एवं समाज कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी के अलावा नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित सोमवार को खुशबू के घर पहुंचीं तथा घटना को दुखद बताया. सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि आजादी के इतने वर्ष बाद अगर ऐसी घटना […]
मंत्री डॉ लोईस मरांडी व सांसद निशिकांत पहुंचे खुशबू के घर
दुमका : सांसद निशिकांत दूबे एवं समाज कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी के अलावा नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित सोमवार को खुशबू के घर पहुंचीं तथा घटना को दुखद बताया. सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि आजादी के इतने वर्ष बाद अगर ऐसी घटना होती है, तो हम सभी जनप्रतिनिधियों के लिए यह शर्मनाक बात है. उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि सचमुच में 17 साल की लड़की ने शौचालय के लिए आत्महत्या किया है. प्रशासन से, राज्य सरकार से और केंद्र सरकार से मैं यही आग्रह करने वाला हूं कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो.
वहीं मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने कहा कि खुशबू संवेदनशील थी, परिजन भी उसकी परेशानी को समझ नहीं सके. ऐसी घटना दुबारा न हो, इसका प्रयास होगा. इस क्षेत्र के लिए जलसहिया का चयन शायद रद्द न किया गया होता, तो स्थिति ऐसी नहीं आती और शौचालय निर्माण को लेकर लोगों की उम्मीदें नहीं टूटती. इस क्षेत्र में शुद्ध पेयजल के लिए भी दिक्कत है, लिहाजा एक चापानल लगाने का निर्देश दिया है.
दुमका : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को बैठक करते हुए पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराये जा रहे कार्य की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि 2019 तक पूरे जिले को इस मिशन के तहत शौचालय एवं स्वच्छता कार्यक्रमों से आच्छादित कर दिया जायेगा.
अभी जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12000 रुपये उन व्यक्तियों को दिया जा रहा है, जिनके यहां शौचालय नहीं है. उन्होंने कहा कि उपयोग में आने योग्य शौचालयों का मरम्मत कार्यक्रम ‘स्लिप बैक’’ पर सरकार अलग से निर्णय लेगी. उपायुक्त ने डीडीसी से मनरेगा के तहत बनाये जाने वाले शौचालय की भी जानकारी ली. मनरेगा के तहत इस वित्तीय वर्ष में 10325 शौचालय ग्राम सभा के अनुशंसा पर बनाये जा रहे हैं. इस वित्तीय वर्ष में 10852 शौचालय निर्माण की योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement