35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजे के लिए लोगों ने देवघर-गोड्डा सड़क किया जाम

सरैयाहाट : शुक्रवार को हंसडीहा-गोड़ा सड़क मार्ग स्थित रेललाइन के निकट हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति व एक मवेशी के मौत के बाद शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने देवघर गोड्डा मार्ग को जाम कर दिया. मृतक व्यक्ति अर्जुन यादव सरैयाहाट थाना के बाघमारी गांव का रहने वाला था. अर्जुन अपनी भैंस लेकर घर आ […]

सरैयाहाट : शुक्रवार को हंसडीहा-गोड़ा सड़क मार्ग स्थित रेललाइन के निकट हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति व एक मवेशी के मौत के बाद शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने देवघर गोड्डा मार्ग को जाम कर दिया. मृतक व्यक्ति अर्जुन यादव सरैयाहाट थाना के बाघमारी गांव का रहने वाला था.
अर्जुन अपनी भैंस लेकर घर आ रहा था कि हंसडीहा के समीप पिकअप वैन ने धक्का मार दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. सूत्र के अनुसार घटनास्थल पर पहुंची हंसडीहा थाना पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल न ले जाकर क्षतिग्रस्त वाहन से गिरे आम को समेटने में लगी रही. काफी देर बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, हालांकि उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी थी. पुलिस के इस अमानवीय रवैये से ग्रामीण आक्रोशित थे.
वहीं जाम में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी व पूर्व मंत्री हाजी हुसैन फंसे रहे. पूर्व सांसद द्वारा काफी मशक्कत के बाद मृतक के पत्नी को 10 हजार नकद राशि दी गयी. साथ ही विधवा पेंशन, इंदिरा आवास, 10 हजार का चेक व आपदा प्रबंधन के तहत भैंस की मृत्यु पर 45 हजार व इंसोरेन्स की राशि दिलवायी जायेगी. इस आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
वहीं एक अन्य सड़क हादसे में शुक्रवार की रात्रि उच्च विद्यालय के समीप बाइक सवार असंतुलित होकर गिरने से बुरी तरह घायल हो गया. वहीं युवक की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गयी.
मृतक व्यक्ति त्रिवेणी मंडल जो भक्याडीह गांव का रहने वाला था. वह सरैयाहाट चौक से मोटरसाइकिल से अपने घर लौटने के क्रम में अनियंत्रित होकर गिर पड़ा. मामले में मृतक के पत्नी को अंचलाधिकारी द्वारा 10 हजार नकद राशि व सरकारी सहायता का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें