30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोन्नति नहीं मिली तो आंदोलन करेंगे प्राथमिक शिक्षक

दुमका : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक गुरूवार को अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री ठाकुर ने कहा कि अगर जिले में रिक्त कला एवं विज्ञान स्नातक सहित सभी ग्रेडों पर प्रोन्नति नहीं दी जाती है, तो संगठन स्तर पर आंदोलन किया जायेगा. बैठक में शिक्षकों को बीएलओ कार्य […]

दुमका : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक गुरूवार को अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री ठाकुर ने कहा कि अगर जिले में रिक्त कला एवं विज्ञान स्नातक सहित सभी ग्रेडों पर प्रोन्नति नहीं दी जाती है, तो संगठन स्तर पर आंदोलन किया जायेगा.
बैठक में शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करने, नव नियुक्त शिक्षकों का वेतन शपथ पत्र लेकर प्रांरभ करने, जिले में निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की संख्या बढ़ाने, साथ ही संगठन के पुर्नगठन के लिए जुलाई से प्रखंडस्तर पर कार्य प्रारंभ करने, मध्य विद्यालय में लिपिक, आदेश पाल एवं रात्रि प्रहरी नियुक्त करने, फिटमेंट टेबुल पर राज्यस्तर से प्राप्त कार्यक्रम पर जिला द्वारा सहयोग करने, एमडीएम के लिए चावल उठाव,
राशि के अभाव की जानकारी सचिव व जिला कार्यालय को देने तथा बाजार मुल्य के अनुरूप विद्यालय को अंडे की राशि देने आदि पर चरचा की गई. मौके पर कृष्णा कुमार झा, असित कुमार दत्ता, मदन कुमार, दिबीन मरांडी, राजीव लोचन सिंह, चंदन कुमार, सत्यानंद कुमार, पूनम कुमारी, भूपेंद्र प्रसाद, मुकेश कुमार, अश्विनी कुमार झा, छोटे लाल पंडित, नवन किशोर साह, सत्येंद्र मुमरू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें