दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के डी-थ्री, सत्र 2014 के इनवायरमेंटल साइंस के प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि एसपी कॉलेज में जारी कर दी गई है. सत्र 2013-14 के फाइनल के बाद इवीएस एवं दूसरे विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं शेष है.
इवीएस की परीक्षा 15 जून से शुरू होगी. पहले दिन की परीक्षा एसपी कॉलेज के केमेस्ट्री लैब में होगी. भौतिकी व रसायन की प्रायोगिक परीक्षा 1 व 2 जुलाई को होगी, जबकि बॉटनी व जूलॉजी के अलावा सायकोलॉजी की प्रायोगिक परीक्षा भी एक जुलाई को आयोजित होगी. संस्कृत व अंग्रेजी विषय का वाइवा भी एक जुलाई को संबंधित विभागों लिया जायेगा.