28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व रेलवे का बड़ा जंक्शन होगा दुमका

दुमका रेलवे स्टेशन आनेवाले दिनों में पूर्व रेलवे का एक बड़ा जंक्शन स्टेशन बनकर उभरेगा. अब तक दुमका दो बड़े महत्वपूर्ण रेलमार्ग से जुड़ चुका है. पहला जसीडीह, दूसरा रामपुरहाट. निर्माणाधीन मंदारहिल -दुमका खंड के चालू हो जाने के बाद यह स्टेशन तीसरे मार्ग के रुप में भागलपुर से जुड़ जायेगा. यानी ये तीनों मार्ग […]

दुमका रेलवे स्टेशन आनेवाले दिनों में पूर्व रेलवे का एक बड़ा जंक्शन स्टेशन बनकर उभरेगा. अब तक दुमका दो बड़े महत्वपूर्ण रेलमार्ग से जुड़ चुका है. पहला जसीडीह, दूसरा रामपुरहाट.
निर्माणाधीन मंदारहिल -दुमका खंड के चालू हो जाने के बाद यह स्टेशन तीसरे मार्ग के रुप में भागलपुर से जुड़ जायेगा. यानी ये तीनों मार्ग जसीडीह, रामपुरहाट और फिर भागलपुर से होते हुए पूरे हिंदुस्तान के साथ रेलमार्ग से जुड़ जायेगा. इससे क्षेत्र के आर्थिक विकास एवं सामाजिक गतिशीलता को काफी बढ़ावा मिलेगी. उल्लेखनीय है कि मंदारहिल-दुमका-रामपुरहाट नई लाईन परियोजना के मंदारहिल-दुमका के 65 किमी के खंड में मंदारहिल से हंसडीहा तक 24 किमी एवं दुमका से बारापलासी तक 14 किमी लाइन का काम पूरा हो चुका है तथा इसमें ट्रेन का परिचालन भी हो रहा है. हंसडीहा से बारापलासी तक के बीच लाईन निर्माण कार्य भी तेज गति से जारी है.
दुमका : राज्य की समाज कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के समक्ष दुमकावासियों की मांगों को उनके प्रतिनिधि के रुप में मंच से रखा. उन्होंने दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रात साढ़े आठ बजे करने, मदनपुर स्टेशन में भी उसका स्टॉपेज सुनिश्चित कराने, वातानुकूलित कोच की संख्या बढ़ाने, वैद्यनाथधाम एक्सप्रेस का विस्तार दुमका तक करने, हावड़ा-दिल्ली जानेवाली ट्रेन को दुमका होते हुए डायवर्ट करने, रांची जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन दुमका होते हुए चलाने तथा दुमका रेलवे स्टेशन में नागरिक सुविधायें बढ़ाने की मांग की.
डॉ लोईस की मांगों पर मंत्री श्री सिन्हा ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया. इससे पूर्व लोईस ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दुमका की जनता से जो वायदा किया था, वह पूरा हो गया. यह अच्छे दिन की शुरु आत के संकेत हैं. गरीबों को जहां सस्ता सफर करने की सुविधा मिलेगी, वहीं दुमका-रामपुरहाट रेल सेवा चालू होने से व्यवसायियों को भी लाभ मिलेगा.
दुमका : बुजुर्ग सेवा संघ की बैठक गुरुवार को कचहरी परिसर में अध्यक्ष परमेश्वर झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में धार्मिक पर्यटन स्थलों बैद्यनाथ धाम, बासुकिनाथ धाम, मलूटी एवं तारापीठ को अब एक ही रेल लाइन से जोड़े जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया. अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि भारत एक धर्म प्रधान देश है,
यहां के अधिकतर बुजुर्ग वर्ग विभिन्न जगहों में तिर्थ यात्र व पूजा अर्चना करने के लिए जाते हैं. ऐसे में सभी धार्मिक स्थलों को रेल लाइन से जोड़े जाने से बुजुर्गो को इसका बहुत लाभ मिलेगा. उन्होंने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के प्रति इसके लिए आभार जताया और मांग की कि रेल किराये में बुजुर्ग महिलाओं को दी जा रही 50 प्रतिशत रियायत छूट पुरुषों को भी दिये जाने तथा बुजुर्गो के लिए एक अलग टिकट कांउटर की व्यवस्था की जाय.
मौके पर सिंहेश्चर झा, संजय कुमार सिंह, विश्वनाथ शर्मा, दिलीप कुमार घोष, सुभाष चंद्र मिश्र, सत्य नारायण झा, हरदेव मंडल, राजेंद्र ठाकुर, बाबू प्रसाद झा, शिवनारायण साह आदि मौजूद थे.
दुमका : केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने मंदारहिल-दुमका-रामपुरहाट के दुमका-रामपुरहाट खंड का समय से काम पूरा कराने वाले पदाधिकारी-कर्मचारियों को तीन लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की.
मंत्री ने कहा कि यह इलाका उपेक्षित नहीं रहेगा. मांगों पर गंभीरता से विचार किया जायेगा. कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने झारखंड मोटिया मजदूर संघ के प्रतिनिधियों से बातचीत की. सांसद शिबू सोरेन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता आदि ने भी मांगों से जुड़ा ज्ञापन उन्हें सौंपा.
दुमका : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने कहा है कि झारखंड सरकार के हिस्सेदारी से कुल 505 करोड़ के लागत से 65 किमी लंबा दुमका-रामपुरहाट रेलमार्ग पूरा हुआ है. इस रेल मार्ग के पूरा होने से पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर से देवघर के लिए वैकल्पिक मार्ग के साथ ही 96 किमी का संक्षिप्त मार्ग भी अब उपलब्ध है.
इस मार्ग पर रामपुरहाट-पिंनरगढ़िया और दुमका-शिकारीपाड़ा रूट पर पहले से ही ट्रेन क परिचालन जारी था. अब 21 किमी लंबी पिंनरगढ़िया-शिकारीपाड़ा मार्ग के तैयार होने से दुमका पश्चिम बंगाल से सीधा रेलमार्ग से जुड़ गया है, जिससे इस क्षेत्र में आर्थिक विकास आयेगा. उन्होंने कहा कि 65 किमी लंबी मंदारहिल-दुमका रेल लाइन का निर्माण भी इसी वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा, जिससे एक और वैकल्पिक मार्ग शुरू हो जायेगा. अभी मंदारहिल से हंसडीहा और दुमका से बारापलासी रेल का परिचालन हो रहा है, जबकि बारापलासी से हंसडीहा तक 28 किमी लंबे रेलमार्ग को इसी वित्तीय वर्ष में शुरू करने का लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें