दुमका : दुमका-रामपुरहाट मार्ग पर मोहुलपहाड़ी गांव के पास रविवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने एक-एक करके नौ पोल को धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. ट्रक दुमका से रामपुरहाट की ओर जा रहा था.
इसी दौरान चालक का नियंत्रण ट्रक से हट गया और ट्रक पोल से टकरा गया. ट्रक के टक्कर से बिजली का तार टूट गया और नौ पोल क्षतिग्रस्त हो गया. इस करण आसपास के इलाकों में अंधेरा पसर गया है.
वहीं घटना को अंजाम देकर चालक और खलासी ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गये. थाना प्रभारी इमदाद अंसारी ने कहा कि घटना की जानकारी है, लेकिन विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अबतक एफआइआर कराने नहीं पहुंचे हैं.