दुमका : 72 घंटे के सड़क जाम के मामले में पिछले महीने से जेल में बंद मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के 8 नेताओं सहित 34 को जमानत पर रिहा कर दिया गया. मोरचा के मीडिया प्रभारी मनोज सिंह मेलर ने बताया कि मोरचा के जो नेता रिहा किये गये हैं,
उनमें जल जंगल जमीन बचाओ संघर्ष मोरचा के फणि लायक मेलर, जरमुंडी प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र कुंवर मेलर, राजेश्वर राय मेलर, मंचन राय मेलर, जंगली सिंह मेलर एवं कोलोह मांझी शामिल हैं.