31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल समिति की हुई बैठक

दुमका : पेयजलापूर्ति समिति की बैठक नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित की अध्यक्षता में हुई. बैठक में हिजला जलापूर्ति योजना के मरम्मती कार्य के लिए कार्यपालक अभियंता को 7 दिनों के अंदर डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया. साथ ही पेयजलापूर्ति योजनाओं में पानी के रंग सही नहीं रहने […]

दुमका : पेयजलापूर्ति समिति की बैठक नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित की अध्यक्षता में हुई. बैठक में हिजला जलापूर्ति योजना के मरम्मती कार्य के लिए कार्यपालक अभियंता को 7 दिनों के अंदर डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया.
साथ ही पेयजलापूर्ति योजनाओं में पानी के रंग सही नहीं रहने पर अध्यक्षा भड़क गयीं और संवेदक को कड़ी फटकार लगाते हुए सात दिनों के अंदर या तो समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया और कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो कालीसूची में जाने को तैयार रहें.
वहीं शिल्पी कंस्ट्रक्शन द्वारा एक पत्र देकर अध्यक्षा को विभिन्न सामानों के खराब होने की जानकारी दी गई तथा इन सामग्रियों की मरम्मती के लिए पूर्व के संवेदक को जिम्मेदार ठहराया गया, लेकिन बैठक में पूर्व संवेदक विश्वा कंस्ट्रक्शन के अनुपस्थित रहने की वजह से इस विषय पर पूर्ण रूप से चर्चा नहीं हो सकी. इसके लिए अगली बैठक में विस्वा कंस्ट्रक्शन से वार्ता की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में इन दोनों संवेदकों की उपस्थिति अनिवार्य है.
तीन दिनों में बनायें प्राक्कलन
अध्यक्षा श्रीमती रक्षित ने बैक वास का पानी के बहाव के लिए एक तालाब का निर्माण, डब्ल्यूटीपी से एमबीआर तक सीढ़ी बनाने का कार्य, डब्ल्यूटीपी के चहारदीवारी बनाने का कार्य, वीसीबी का शेड बनाने के कार्य के लिए तीन दिनों के अंदर प्राक्कलन बना कर कार्यालय में उपलब्ध करने का निर्देश दिया. मीटर रीडर, पलंबर को उनके कार्यशैली में सुधार एवं विभागीय आदेश नहीं मानने की वजह से कड़ी फटकार लगाई गयी तथा दिये गये आदेश का अनुपालन 7 दिनों के अंदर करने को कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें