सीएम हेमंत सोरेन करेंगे उदघाटन
दुमका : उपराजधानी दुमका में 300 शय्या वाले अस्पताल का भवन का निर्माण पूरा हो चुका है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 20 सितंबर को करेंगे. श्री सोरेन जामा, शिकारीपाड़ा व मसलिया में नवनिर्मित सीएचसी भवन का भी उद्घाटन करेंगे.
जामा व शिकारीपाड़ा के भवनों का दुमका में ऑनलाइन उद्घाटन होगा, जबकि मसलिया पहुंचकर वे सीएचसी भवन का उद्घाटन करेंगे. मंगलवार को डीसी हर्ष मंगला, एसपी निर्मल कुमार मिश्र ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर दुमका में 300 बेड वाले अस्पताल भवन एवं मसलिया सीएचसी का जायजा लिया और समारोह की तैयारीनिर्देश दिया.