दुमका : सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत कसवा मौजा में हंसडीहा थाना पुलिस के सहयोग से अंचल कार्यालय ने विवादित भूखंड पर बंका देवी नाम की महिला को कब्जा दिलाया. इस भूखंड पर मालिकाना हक को लेकर बंका देवी एवं महेंद्र मंडल के बीच विवाद था. बंका देवी ने मामले में अंचल कार्यालय में गुहार लगायी थी.
सोमवार को अमीन गुरुदयाल यादव ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सारंगधर झा तथा एएसआई उदय शंकर की उपस्थिति में जमीन मापी की तथा बंका देवी को उसके हिस्से की जमीन पर दखल दिलाया.