शिकारीपाड़ा : दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में स्टेन हेंब्रम नाम के युवक के घर से 17-18 साल की एक युवती की लाश मिली है. मृतका का नाम मंजू मरांडी था. बताया जा रहा है कि मंजू मरांडी रविवार को चर्च जाने के नाम पर घर से निकली थी.
रात को उसके पिता कहां मरांडी को सूचना मिली कि उनकी बेटी श्यामपुर में बेहोश पड़ी हुई है. स्टेन हेंब्रम के घर पहुंचने पर उसने अपनी बेटी को मरा हुआ पाया. सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थाना प्रभारी प्लयेर किस्कू ने जानकारी दी है कि दोनों के बीच लगभग डेढ साल से प्रेम–प्रसंग चल रहा था. दोनों एक–दूसरे के घर आते–जाते थे. लड़की के पिता के आवेदन पर हत्या का मामला पुलिस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है.