बासुकिनाथ : भादो मेले के भीड़ में सोमवार को बाबा फौजदारीनाथ दरबार में पॉकेटमारों की रही चांदी. गर्भगृह में दर्जनों श्रद्धालुओं का जेब साफ किया. उच्चकों के आतंक से कई श्रद्धालु परेशान रहे.
कुशीनगर यूपी के अंचल मिश्र का 800 रुपये व मोबाइल, पूर्णिया बिहार के राजकुमार पाठक के 870 रुपये व मोबाइल उच्चकों ने पॉकेट से निकाल लिया. श्रद्धालुओं के शिकायत पर पुलिस ने पॉकेटमार अवधेश कुमार यादव को गर्भगृह में पैसे के साथ गिरफ्तार किया. पॉकेटमार ने भागलपुर मसाज चौक का रहनेवाला बताया. पुलिस ने आरोपी के पास से श्रद्धालुओं के पैसे भी बरामद किये. ज्ञात हो कि मंदिर गर्भगृह में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी का लाभ नहीं मिल रहा है.
यात्रियों को परेशानी
बासुकिनाथ. मंदिर के आसपास संस्कार मंडप के समीप ऑटो, मैजिक आदि पैसेंजर वाहनों का जाम लगा रहता है. पैसेंजर के लिए वैन के चालक गाड़ी को मंदिर के आसपास लगाकर यात्रियों को चढ़ाते हैं.
पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है. यात्रियों को आवाजाही में परेशानी होता है. स्थानीय प्रशासन से ग्रामीणों ने सख्ती बरतने की मांग की है.