दुमका . झारखंड मुक्ति मोरचा के जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने कहा है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय द्वारा झामुमो के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करना ओछी मानसिकता का परिचायक है. उन्होंने कहा कि डा राय ऐसे अनाप शनाप बयान देकर जनता का ध्यान स्थानीय नीति एवं बालू घाटों की नीलामी से हटाना चाहते हैं. भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 30 अप्रैल तक हर हाल में स्थानीय नीति निर्धारण करने की बात कही थी, लेकिन समय आने पर चुप्पी साध ली. अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कह रहे हैं कि सरकार स्थानीयता नीति नहीं बल्कि नियोजन नीति बनाने की बात कर रही है. सरकार एवं भाजपा की यह अलग अलग बयानबाजी जनता को दिगभ्रमित कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब झामुमो की सरकार थी, तो नीलामी पर भाजपा ने खूब हाय तौबा मचाया, लेकिन सरकार बने ही बालू घाटों की नीलामी कर दी. केंद्र सरकार भूमि अधिग्रहण बिल को पारित कराने में तत्परता दिखा रही है, उससे यह साफ है कि सरकार को किसानों व मजदूरों की हितों से कोई मतलब नहीं है, भाजपा इस बिल के जरिये किसानों की जमीन छीनना चाह रही है, जिसका विरोध झामुमो करता रहेगा.
झामुमो के खिलाफ बयानबाजी करना भाजपा की ओछी मानसिकता: सुभाष सिंह
दुमका . झारखंड मुक्ति मोरचा के जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने कहा है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय द्वारा झामुमो के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करना ओछी मानसिकता का परिचायक है. उन्होंने कहा कि डा राय ऐसे अनाप शनाप बयान देकर जनता का ध्यान स्थानीय नीति एवं बालू घाटों की नीलामी से हटाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement