प्रतिनिधि, नोनीहाट वन विभाग के निष्क्रियता की वजह से सोमवार की रात्रि झुंड से बिछड़े एक हाथी ने दो गांव के चार घरों को तोड़ दिया और पूरी रात उत्पात मचाया. रामगढ़ प्रखंड के भतोडिया ए पंचायत के आमगाछी गांव में रात्रि करीब 9 बजे एवं कचुआ व मोहबन्ना टोला में देर रात्रि में दो-दो घरों को तोड़ दिया और अनाज भी खा गया. गांव के बीरबल गृही के घर को तोड़ कर दो बोरा धान और एक बोरा चावल बर्बाद कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर मशाल जलाया और काफी हो हल्ला मचाकर हाथी को खदेड़ा, लेकिन हाथी गांव से निकल कर कचुआ पहुंचा वहां के मोहबना टोला के श्रवण राय एवं रौशनी देवी के घर को क्षतिग्रस्त कर अनाज आदि नुकसान कर दिया. नोनीहाट वनपाल जयकांत मंडल ने बताया कि हाथी जीयाथर की ओर गया है, मंगलवार की रात्रि हाथी भगाने की टीम के साथ गश्ती की जायेगी. इस वन क्षेत्र के इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल ग्रामीण वन विभाग के निष्क्रिय रवैये से आक्रोशित हैं. …………………………….फोटो19 नोनीहाट 2, 3 व 4 हाथी द्वारा तोड़ा गया घर. …………………..
पेज-3// झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाया उत्पात चार घरों को किया क्षतिग्रस्त
प्रतिनिधि, नोनीहाट वन विभाग के निष्क्रियता की वजह से सोमवार की रात्रि झुंड से बिछड़े एक हाथी ने दो गांव के चार घरों को तोड़ दिया और पूरी रात उत्पात मचाया. रामगढ़ प्रखंड के भतोडिया ए पंचायत के आमगाछी गांव में रात्रि करीब 9 बजे एवं कचुआ व मोहबन्ना टोला में देर रात्रि में दो-दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement