संवाददाता, दुमकाप्रखण्ड जामा के अन्तरर्गत पाजनपहाड़ी गांव में बिजली जन समस्या को लेकर संतोष बास्की के अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. बिजली जन समस्या को लेकर ग्रामीण काफी नाराज हैं. पाजनपहाड़ी गांव के रास टोला और मांझी टोला में विगत दो वर्षों से ट्रांसफॉर्मर का तार चोरी होने के कारण बिजली नहीं है. ग्रामीणों ने विगत चुनाव के समय जनप्रतिनिधि को इस समस्या से अवगत भी कराया था, लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं हुआ. ग्रामीणों ने कहा चुनाव के समय वोट मांगने के लिए जनप्रतिनिधि अच्छे-अच्छे वादा करते हैं, लेकिन जीतने के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि ग्रामीणों का सुध नहीं लेते हैं. ग्रामीणों ने आगे कहा ट्रांसफॉमर का तार चोरी होने के बावजूद बिजली बिना जले बिजली विभाग से बिल आ रहा है. जिससे ग्रामीण काफी नाराज हैं. ग्रामीणों ने कहा यदि जल्द ही नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया जाता है और खराब के अवधि का पुराना बिजली बिल को माफ नहीं किया जाता है तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे और सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो जायेंगे. इस बैठक में अनीता मुर्मू, मिरू हेंब्रम, रोकी राज मरांडी, रमेश बास्की, सुरेश बास्की, बबीता मरांडी, रजनी मरांडी, इलिना सोरेन, हबु बास्की, दिलीप मरांडी, पलटन बास्की, दिबु टुडू, राकेश हेंब्रोम आदि ग्रामीण उपस्थित थे.———————फोटो19 दुमका 73विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण.
BREAKING NEWS
दो साल से बिजली नहीं, आ रहा बिल
संवाददाता, दुमकाप्रखण्ड जामा के अन्तरर्गत पाजनपहाड़ी गांव में बिजली जन समस्या को लेकर संतोष बास्की के अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. बिजली जन समस्या को लेकर ग्रामीण काफी नाराज हैं. पाजनपहाड़ी गांव के रास टोला और मांझी टोला में विगत दो वर्षों से ट्रांसफॉर्मर का तार चोरी होने के कारण बिजली नहीं है. ग्रामीणों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement