मसलिया. दलाही के डंगालपाड़ा में घोर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया हैै. ग्रामीणों की आजीविका खेती पर आधारित है. डेढ़ सौ की आबादी के लिए जल एवं स्वच्छता समिति की ओर से तीन चापानल गाड़े गये थे. उनमें में दो खराब पड़े हैं. वहीं जलस्तर नीचे चले जाने से एक चापानल से बूंद-बूूंद पानी भरने के लिए लोगों को घंटों इंतेजार करना पड़ता है. इसके अलावा आंगनबाड़ी भवन के पास का चापानल विगत छह महीना से खराब पड़ा है. जिसके कारण बच्चों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. आंगनबाड़ी कें द्र की सेविका कविता दास ने बताया कि वह चापानल खराब रहने की सूचना पूर्व में ही सीडीपीओ कार्यालय में दी है. पंचायत के मुखिया शैलेंद्र टुडू को भी इसकी सूचना दी गयी है, पर आज तक चापानल की मरम्मत कराने की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. जानकारी के अनुसार दलाही पंचायत के मुखिया को प्रखंड स्तर से चापानल मरम्मती कराने के लिए एक लाख रुपये का आवंटन उपलब्ध कराया गया है, पर पंचायत स्तर से भी चापानल मरम्मत कराने की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. जिसके कारण दलाही के डंगालपाड़ा में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.—————- ——–फोटो-15 डीएमके /मसलियाडंगालपाडा आंगनबाडी क ेंद का खराब पडा चापानल ————————
BREAKING NEWS
डंगालपाड़ा में पानी के लिए हाहाकार
मसलिया. दलाही के डंगालपाड़ा में घोर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया हैै. ग्रामीणों की आजीविका खेती पर आधारित है. डेढ़ सौ की आबादी के लिए जल एवं स्वच्छता समिति की ओर से तीन चापानल गाड़े गये थे. उनमें में दो खराब पड़े हैं. वहीं जलस्तर नीचे चले जाने से एक चापानल से बूंद-बूूंद पानी भरने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement